11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी . एनएच 83 पर प्रतिदिन लग रहा जाम

जाम से कराहता रहा शहर, रेंगते रहे वाहन एसडीओ ने संभाल रखी थी ट्रैफिक व्यवस्था की कमान जहानाबाद : जिले में लग्न शुरू होते ही शहर में जाम लगना शुरू हो गया है. सुबह से शाम तक शहर पूरी तरह जाम की जद में रहा. इसके कारण जहां सड़क पर वाहन रेंगते रहे, वहीं शहर […]

जाम से कराहता रहा शहर, रेंगते रहे वाहन

एसडीओ ने संभाल रखी थी ट्रैफिक व्यवस्था की कमान
जहानाबाद : जिले में लग्न शुरू होते ही शहर में जाम लगना शुरू हो गया है. सुबह से शाम तक शहर पूरी तरह जाम की जद में रहा. इसके कारण जहां सड़क पर वाहन रेंगते रहे, वहीं शहर कराहता रहा. हर दिन सुबह से शाम तक जाम की समस्या से लोगों को हलकान होना पड़ रहा है. दो-तीन दिनों से पटना-गया एनएच 83 पर जाम का सिलसिला जारी है. लग्न की अधिकता के कारण एनएच 83 पर प्रतिदिन बतीस भवरिया से लेकर काको मोड़ तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जा रही है.
यात्री भीषण गरमी में घंटों जाम में फंसे रहते हैं. सोमवार को जिले के आला अधिकारी भी सड़क पर ट्रैफिक मॉनीटरिंग करते देखे गये. एसडीओ नवल किशोर चौधरी ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमान खुद संभाल रखी थी. शहर में जाम की भारी समस्या को देखते हुये अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, फिदा हुसैन मोड़ सहित कई जगहों पर एसडीओ खुद जाम छुड़ाने में व्यस्त थे.
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी:शहर में जाम की समस्या नासूर हो गयी है. सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी होती है. स्कूल से नियत समय पर छुट्टी होने के बावजूद उन्हें जाम में फंसे रहने के कारण घर पहुंचने में घंटों विलंब होता है. जाम में फंसे रहने के कारण बच्चे भूखे-प्यासे बिलबिलाते रहते हैं.
ऐसे में परिजनों को हमेशा बच्चों की तबियत बिगड़ने की आशंका बनी रहती है. शहर के पूर्वी छोर पर स्थित स्कूल डीएवी, प्रतिभा पल्लवन स्कूल, ब्रिलिएंट स्कूल सहित कई विद्यालयों में बच्चे पहुंचते हैं.
रेलवे अंडरपास के कारण होती है परेशानी :राजाबाजार में रेलवे अंडरपास में जाम लगने के कारण पश्चिम दिशा से आनेवाले बच्चों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है. एक बड़ी आबादी को शहर से जोड़नेवाला एनएच 110 के रेलवे अंडरपास में जाम लगते ही अरवल मोड़ से लेकर छिलका पर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें