जहानाबाद : शहर से गंदे पानी का निकास और जलजमाव की समस्या का समाधान करने के लिए अलगना पइन के जीर्णोद्धार की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने अलगना पइन का पूर्ण सर्वे कर डीपीआर बनाने का आदेश दिया है. साथ ही ग्रामीण इलाके में बिजली की मुकम्मल व्यवस्था करने की तैयारी की गयी है.
जहानाबाद को विकास के मामले में मॉडल बनाने के संकल्प के साथ स्थानीय राजद विधायक सह प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने शहरी विकास के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ घंटों निरीक्षण किया. अलगना पइन गंदे पानी के निकास का एक प्रमुख श्रोत है. राजाबाजार से फीदाहुसैन रोड होते हुए काको रोड तक उक्त पइन का सर्वें किया और डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.
विधायक ने कहा कि अलगना पइन जहानाबाद की लाइफ लाइन है. इसके जीर्णोद्वार के बिना पानी निकासी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन से सटे पश्चिम राजाबाजार से मदारपुर तक सड़क का निर्माण एवं अलगना पइन के अंतिम छोर तक पक्का नाला एवं पीसीसी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है. यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में छोटी-छोटी नाली और पीसीसी निर्माण कार्य इसी वर्ष प्रारंभ कर दिया जायेगा.
बिजली से वंचित गांवों का सर्वें कर वहां बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी विधायक ने कही. उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए मुरहारा, धानाडिहरी, और किनारी में जल्द ही सब ग्रिड का कार्य शुरू किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान छत्रधारी यादव, भोली सिंह, सुदय यादव, संजय यादव आदि शामिल थे.