अगलगी में लाखों की संपत्ति स्वाहा
Advertisement
घटना . शहर के जाफरगंज में पटाखे की चिनगारी से लगी घर में आग
अगलगी में लाखों की संपत्ति स्वाहा मखदुमपुर के तीन गांवों के खलिहान में रखी फसल जल कर राख तेज पछुआ हवा का प्रवाह आग में घी का कर रही है काम जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. विगत चार दिनों से जारी पछुआ हवा […]
मखदुमपुर के तीन गांवों के खलिहान में रखी फसल जल कर राख
तेज पछुआ हवा का प्रवाह आग में घी का कर रही है काम
जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. विगत चार दिनों से जारी पछुआ हवा का प्रवाह आग में घी का काम कर रहा है. घरों और खलिहानों में लाखों की संपत्ति जल कर बरबाद हो रही है. गुरुवार को भी जिले के जहानाबाद, मखदुमपुर और हुलासगंज थाना क्षेत्र के गांवों में अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. शहर के जाफरगंज के हुसैन मोहल्ले में पटाखा छोड़ने के बाद एक घर में आग लगने से तकरीबन 50 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति हो गयी. मोहल्ले के निवासी मो. मुमताज के घर में आग लगी.
पीड़ित व्यक्ति सिलाई का काम करता है. घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे किसी ने पटाखा छोड़ा जिसकी चिनगारी मो. मुमताज के घर पर जा गिरी. तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते कारीगर का घर धधकने लगा. इस घटना में दो हजार नगद, और घर में रखे सामान जल गये. मोहल्लेवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की एक दूसरी घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भैख गांव में हुई .
बताया गया है कि गांव के निवासी प्रभु महतो के खलिहान में आग लगने से हजारों की पुआल व अनाज जल गये. वहीं इसलामचक गांव के खलिहान में अगलगी की घटना में गेंहू के बोझे जल कर बरबाद हो गये. इस दोनों स्थानों पर जहानाबाद से दमकल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही छतियाना गांव में गुरुवार की शाम करीब सात बजे आग लगने की सूचना है. सूचना पाकर जहानाबाद अग्निशमन कार्यालय से दमकल कर्मी प्रस्थान कर गये. गुरुवार की रात करीब आठ बजे शहर के दरधा नदी के समीप अचानक कूड़े में आग लग गयी उसी वक्त आंधी चलने से आग की चिनगारी उठने लगी और लोगों के घरों पर गिरने लगी. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर अग्निशमन कार्यालय से एक दमकल आयी और एनएच किनारे लगी आग को बुझाया.
हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार हुलासगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार को अचानक अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि विशुनपुर गांव निवासी कृष्णनंदन यादव के दो मंजिला घर में गरमी के चलते परिवार के सदस्य आराम कर रहे थे. तभी छत पर बने झोपड़ीनुमा मकान से आग की लपटें उठने लगी. आग लगने के कारण घर में रखे पांच हजार नकद समेत बैटरी, टीवी, अनाज व कपड़ा जल कर राख हो गया. गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement