आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को हो रही परेशानी
Advertisement
मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी, परेशानी
आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को हो रही परेशानी मुख्य सड़क से गुजरना हो रहा मुश्किल फैला है पानी सड़क पर जहानाबाद (नगर) : वार्ड नंबर 27 एवं 28 से होकर गुजरनेवाली सड़क पर इन दिनों नाली का पानी बह रहा है. एनएच 83 से मुश्तिचक, पंडुई, शकुराबाद होते हुए कुर्था जानेवाली इस […]
मुख्य सड़क से गुजरना हो रहा मुश्किल
फैला है पानी सड़क पर
जहानाबाद (नगर) : वार्ड नंबर 27 एवं 28 से होकर गुजरनेवाली सड़क पर इन दिनों नाली का पानी बह रहा है. एनएच 83 से मुश्तिचक, पंडुई, शकुराबाद होते हुए कुर्था जानेवाली इस सड़क पर इरकी गांव में सड़क पर नाली का पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस पानी से होकर आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग गुजर रहते हैं. इन लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिदिन इस रास्ते से होकर गुजरनेवाले कई लोग विशेष कर महिलाएं व स्कूली बच्चे इस पानी में गिरकर अपने कपड़े खराब कर लेते हैं. गुजरनेवाले वाहनों के कारण गंदे पानी का छींटा इस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों पर पड़ता है, जिससे कई बार झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. मुख्य सड़क के किनारे बनी नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण नाली का पानी सड़क पर फैल कर पूरी सड़क को अपने आगोश में ले रखा है. सड़क किनारे बने नाली से इरकी मसजिद, मुसहर टोली, चमरटोली का पानी निकलता है. यह नाली एनएच 83 के किनारे बने नाले से जुड़ती है. लेकिन, नाली क्षतिग्रस्त रहने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement