27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतपत्रों को कीड़ों व चूहों से बचाएं : जिलाधिकारी

पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदािधकारियों के साथ बैठक जहानाबाद (नगर) : जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने मतपत्र विखंडीकरण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया […]

पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदािधकारियों के साथ बैठक

जहानाबाद (नगर) : जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने मतपत्र विखंडीकरण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतपत्रों को एक मजबूत बक्से में रखा जाये, ताकि उसे कीड़ों और चूहों से बचाया जा सके. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तर पर भी मतपत्र विखंडीकरण की कमेटी बनायी गयी है.

जिला पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव से संबंधित प्रपत्र निबंधित प्रेस से तुरंत छपवाया जाये. बैठक में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालयों में मुख्य द्वार पर नामांकन के दौरान जुटनेवाली भाड़ी भीड़ को लेकर बीडीओ को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं. वैसे लोगों से सख्ती से निबटें जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अमादा हो.

डीएम ने कार्मिक प्रबंधन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव में लगाये गये किसी भी कर्मी को चुनाव कार्य से मुक्त नहीं किया जाये. अगर कोई कर्मी मेडिकली अनफिट हो तो उसे मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच के उपरांत ही चुनाव कार्य से छोड़ा जाये. वहीं मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव से संबंधित खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कराएं.

मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रीय रखें तथा छोटी-छोटी सुचनाओं का भी संग्रह कर उस पर त्वरित कार्रवाई कराएं. वाहन कोषांग को रूट चाट बना कर वाहन की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को बूथ की प्लानिंग कर वाहन की व्यवस्था करने, बूथ एवं रूट के हिसाब से वाहन की संख्या निर्धारित करने को कहा. इस कार्य में सभी बीडीओ के साथ बैठक कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा. बैठक में पंचायत चुनाव से संबंधित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें