11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव . भीड़ के कारण पूरे दिन रेंगते रहे वाहन नामांकन को लेकर रही भीड़

शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 83 की चौड़ी और चकाचक सड़कों पर भी पूरे दिन रेंगते रहे वाहन. कार्यालय खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर हर उम्मीदवार अपने चहेतों और समर्थकों के साथ शहर की सड़कों पर घंटो मुस्तैद दिखे. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था […]

शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 83 की चौड़ी और चकाचक सड़कों पर भी पूरे दिन रेंगते रहे वाहन. कार्यालय खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर हर उम्मीदवार अपने चहेतों और समर्थकों के साथ शहर की सड़कों पर घंटो मुस्तैद दिखे. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. महज दो किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को 60 से 70 मिनट का समय लगा. बाइक सवार हों या चार चक्के की वाहनों पर सवार साहब सभी की वाहनें रेंगती नजर आयी.

पूरे दिन ध्वस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था
दिन भर लगता रहा जाम
सदर प्रखंड में छठे चरण में होना है पंचायत चुनाव
धारा 144 का भी नहीं दिखा असर
लोगों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
जहानाबाद नगर : जिले के सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य आरंभ होते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. दर्जनों की संख्या में वाहनों के साथ नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के कारण शहर में दिन भर जाम लगता रहा. जाम के कारण आम यात्री परेशान रहे. वहीं अनुमंडल कार्यालय के समक्ष लगाये गये धारा 144 का भी कोई असर नहीं देखा गया. काफी संख्या में समर्थक अपने प्रत्याशी का जयकारा लगाते अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मौजूद रहे.
इन समर्थकों को हटाने के लिए वहां तैनात दंडाधिकारी द्वारा बार-बार घोषणा की जाती रही लेकिन समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं होते देख आखिरकार पुलिस को लाठी के बल पर उन्हें अनुमंडल कार्यालय के समीप से हटाने को बाध्य होना पड़ा. सदर प्रखंड में छठे चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
दो अप्रैल तक चलने वाला नामांकन कार्य को देखते हुए काफी संख्या में प्रत्याशी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे थे. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दर्जनों की संख्या में वाहनों पर सवार होकर नामांकन करने पहुंच रहे थे. जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही. ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे समर्थकों के कारण सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. वहीं वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आये.
धारा 144 का भी नहीं दिखा असर:
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू था. हालांकि सोमवार को नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ तथा समर्थकों का जनसैलाब के कारण धारा 144 बेअसर दिखा. अनुमंडल कार्यालय के बाहर समर्थक अपने -अपने प्रत्याशी के इंतजार में सड़कों पर जमे रहे .
अनुमंडल कार्यालय में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी बार-बार लोगों को धारा 144 लागू होने की जानकारी देते रहे तथा उनसे सड़कों से हटने को कहते रहे. लेकिन इसका कोई असर समर्थकों पर नहीं दिख रहा था. वे सड़क के साथ ही अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही जमे रहे.
बार-बार आह्वान के बाद भी जब लोग मुख्य द्वार तथा सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए तो बाध्य होकर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोटेंं नहीं आयी. कुछ महिलाएं भीड़ के कारण सड़कों पर गिर पड़ी जिन्हें लोगों ने उठाकर सड़क के किनारे पहुंचाया.
शांतिपूर्ण मतदान कराने में करें सहयोग :हुलासगंज. एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रत्याशियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें एसडीओ ने उपस्थित सभी प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करने को कहा. बैठक में बीडीओ मो एजाज आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें