पुलिस ने मामले को बताया गलत
Advertisement
खाने में जहर मिलाने का लगाया आरोप
पुलिस ने मामले को बताया गलत कहा- दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में रची गयी साजिश जहानाबाद : काको थाना क्षेत्रों के भेलावर ओपी अंतर्गत बढ़ौना गांव के निवासी रमेश यादव ने अपनी भाभी पर खाना में जहर मिलाने का आरोप लगा इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता […]
कहा- दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में रची गयी साजिश
जहानाबाद : काको थाना क्षेत्रों के भेलावर ओपी अंतर्गत बढ़ौना गांव के निवासी रमेश यादव ने अपनी भाभी पर खाना में जहर मिलाने का आरोप लगा इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की और दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए ओपी में लाया है. पुलिस ने खाने के लिए बनाये गये भात में जहर रहने की पुष्टि तो की है, लेकिन तहकीकात में स्पष्ट किया है कि जमीन विवाद में मामले को लेकर नाटकीय ढंग से जहर मिलाने की साजिश की गयी है. इस तरह की यह पहली नहीं बल्कि तीसरी घटना है.
ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बढ़ौना निवासी रमेश यादव ने अपनी भाभी सीता देवी पर आरोप लगाया कि वह उनके घर में घुस कर खाने के लिए बनाये गये भात में जहर मिला दिया है. यह भी कहा है कि उस वक्त उनके घर के सभी सदस्य घर के बाहर थे. जब वे घर में आये तो देखा कि जहर मिलाया हुआ है. दूसरी तरफ उनकी भाभी सीता देवी का कहना है कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने तहकीकात में पाया कि जहर मिलाने का आरोप गलत है. दरअसल रमेश यादव का अपने भाई शिवनंदन यादव के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने भी इस तरह की साजिश किये जाने की बात कही है. इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement