पइन की उड़ाही करने गयी जेसीबी को रोका
Advertisement
विरोध . मुहल्लावासियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार लगायी है गुहार
पइन की उड़ाही करने गयी जेसीबी को रोका पइन का अतिक्रमण कर किया गया है पक्का निर्माण जहानाबाद (नगर) : शहर की टेनीबिगहा अनुग्रहपुरी कॉलोनी में पइन की उड़ाही करने गयी नगर पर्षद की जेसीबी को उड़ाही से रोक दिया गया. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि जिन लोगों द्वारा पइन का अतिक्रमण कर […]
पइन का अतिक्रमण कर किया गया है पक्का निर्माण
जहानाबाद (नगर) : शहर की टेनीबिगहा अनुग्रहपुरी कॉलोनी में पइन की उड़ाही करने गयी नगर पर्षद की जेसीबी को उड़ाही से रोक दिया गया. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि जिन लोगों द्वारा पइन का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया गया है पहले उन निर्माण को ध्वस्त किया जाये उसके बाद ही उड़ाही करायी जाये.
मुहल्लेवासी यह भी बता रहे थे पइन की चौड़ाई 40 फुट है जिसे कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में मुहल्ले से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है. मुहल्लेवासी ने जेसीबी को सिर्फ इसलिए काम करने से रोक दिया क्योकि वह सिर्फ दो से तीन फुट की सफाई कर रहा था.
मालूम हो कि जहानाबाद स्टेशन से एसएन कॉलेज जानेवाले रास्ते के किनारे पइन अवस्थित है. इस पइन का कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया है, जिसके कारण मुहल्ले की नाली के पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है. इस संबंध में मुहल्ले के सैकड़ों लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी से लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी तक आवेदन देकर पइन को अतिक्रमणमुक्त कराने तथा उसकी उड़ाही कराने की गुहार लगायी जा चुकी है.
मुहल्लेवासियों द्वारा बार-बार गुहार लगाये जाने के बाद नप प्रशासन द्वारा उड़ाही के लिए मंगलवार को जेसीबी भेजी गयी, लेकिन उसे काम करने से रोक दिया गया. नप प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व भी जेसीबी भेजी गयी थी, लेकिन उस दिन भी बिना काम किये ही जेसीबी लौट आयी थी. जेसीबी को काम करने से रोके जाने पर मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये जिसके बाद प्रशासन के लोग आकर मुहल्लेवासियों को समझाया -बुझाया.
मुहल्लेवासियों का कहना था कि पइन की चौड़ाई 40 फुट है, जबकि जेसीबी सिर्फ दो फुट की सफाई करने आयी थी. ऐसे में पहले अतिक्रमण हटाया जाये उसके बाद पइन की पूरी चौड़ाई की सफाई करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement