18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. नो पार्किंग जोन से हटायी गयीं गाड़ियां

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंड शहर के राजाबाजार और अरवल मोड़ के समीप से एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जहानाबाद : शहर की सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नहीं. समय-समय पर जिला प्रशासन अब इनकी खोज खबर ले रही है. गुरुवार की सुबह से ही एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी […]

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंड

शहर के राजाबाजार और अरवल मोड़ के समीप से एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
जहानाबाद : शहर की सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नहीं. समय-समय पर जिला प्रशासन अब इनकी खोज खबर ले रही है. गुरुवार की सुबह से ही एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी दल-बल के साथ अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने में लगे थे. यहां वहां वर्षों से अपने पांव जमाये उन फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन जब कभी भी हटाता उसके चंद दिनों बाद ही फिर से उसी जगह पर वे विराजमान हो जाते थे.
लेकिन इस दफा इनकी मनमानी चलनेवाली नहीं है. समस्याओं को चुटकी में सुलझाने के कला कौशल से भरपूर एसडीओ ने भी इस दफा अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को कुचलने की ठान रखी है. शहर के काको मोड़, उंटा मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, मलहचक मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर अपना जाल बिछाये फुटपाथी दुकानदारों को अब नया रास्ता तलाशना ही होगा.
आये दिन इन्हीं चंद लोगों के खातिर शहरवासियों को सड़क जाम का दंश झेलना पड़ता है. वहीं यदा-कदा सड़क दुर्घटनाएं भी होती रही है. इसके लिए जिम्मेवार यही फुटपाथी दुकानदार हैं. जिन्हें न खुद की चिंता न औरों की परवाह है. बस जहां जगह मिला, वहीं सजा लेते हैं खुद की दुकान.
नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को हटाया गया : अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाया गया. उन्होंने अरवल मोड़ सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर अभियान चला कर नो पार्किग में खड़े वाहनों को हटाया. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि किसी भी मोड़ से 40 मीटर के दायरे में वाहनों का ठहराव नहीं करें. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी तथा उनसे दंड वसूला जायेगा. उन्होंने विशेष रूप से ऑटों चालकों को यह हिदायत दी कि वे अपना ऑटो मोड़ से 40 मीटर की दूरी पर लगाएं. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें