छात्र देश के कर्णधार हैं: डीडीसी
Advertisement
मानस इंटरनेशनल विद्यालय में छात्रों को किया सम्मानित
छात्र देश के कर्णधार हैं: डीडीसी जहानाबाद सदर : छात्र देश के कर्णधार हैं .छात्र अपना कर्तव्य सही ढंग से निर्वहन करें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. उक्त बातें डीडीसी रामस्वरूप प्रसाद ने दक्षिणी में स्थित मानस इंटरनेशनल विद्यालय में छात्र सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन करने के बाद कही. उन्होंने कहा […]
जहानाबाद सदर : छात्र देश के कर्णधार हैं .छात्र अपना कर्तव्य सही ढंग से निर्वहन करें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. उक्त बातें डीडीसी रामस्वरूप प्रसाद ने दक्षिणी में स्थित मानस इंटरनेशनल विद्यालय में छात्र सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि सभी छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें तथा आगे चल कर नेक इंसान बनें. एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने कहा कि छात्रों को अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए. गरीबी कोई बाधा नहीं है बशर्ते पढ़ाई को एक चुनौती के रूप में लें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय में चेयरमैन प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं .जरूरत है इनकी प्रतिभा को पहचान कर प्रतिभा को विकसित करने की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का दिमाग दो हिस्सों में बंटा होता है. बायें भाग का संबंध लैंग्वेज और मैथ से है जबकि आज कि शिक्षा सिर्फ दिमाग के बायें हिस्से को जागृत करते है. जब तक दिमाग के दोनों हिस्से जागृत नहीं होगें,तब तक हम पूर्ण छात्र या मानव नहीं बन सकते हैं. अगर दुनिया के श्रेष्ठ भारत बनाना हो तो छात्रों का विशेष ध्यान रखना प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि छात्रों को अनुशासित रहकर पढाई करनी चाहिए. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों का मनमोह लिया. इस अवसर मो. शलिक, राधे कुमार, मनिष कुमार, अजीत कुमार, राकेश कुमार, शंभु जी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement