Advertisement
नौ परीक्षार्थी निष्कासित, 232 रहे अनुपस्थित
जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर सांइस की परीक्षा समाप्त हो गयी. जबकि आटर्स की परीक्षा शनिवार को समाप्त होगा . इंटर सांइस परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में 7 हजार 960 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 232 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा के अंतिम दिन विभिन्न […]
जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर सांइस की परीक्षा समाप्त हो गयी. जबकि आटर्स की परीक्षा शनिवार को समाप्त होगा . इंटर सांइस परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा हुई.
परीक्षा में 7 हजार 960 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 232 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा के अंतिम दिन विभिन्न केंद्रों से कदाचार में लिप्त 09 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 851 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
जिला प्रशासन द्वारा इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे, जिसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिला. कदाचारमुक्त माहौल में इंटर की परीक्षा आयोजित हुई, हालांकि परीक्षा में शामिल सैकड़ों छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.
वहीं, कई मुन्ना भाई भी पुलिस के गिरफ्त में आये. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिसके माध्यम से कदाचार पर नजर रखी जा रही थी.
इंटर परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन के उपरांत शिक्षा विभाग वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को कदाचारमुक्त आयोजित कराने की तैयारी में जुट गया है. परीक्षा के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के भी अधिकारी केंद्रों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन पर नजरें जमाये रखा. इधर, इंटर सांइस की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था. वे उमंग के साथ परीक्षा केंद्र से निकलतेतथा अपने सहपाठियों को बधाई देते देखे गये. वहीं, परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थी अपने घरों के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement