कुर्था : चायत चुनाव की रणभेरी बजते ही प्रखंड क्षेत्र में भावी मुखिया, सरपंच, जिला परिषद ,वार्ड सदस्य व पंचायत समिति प्रत्याशियों की गहमा-गहमी बढ़ी है. कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड के कुल 11 पंचायतों के नामांकन की तिथि 11 बज चुकी पंचायत चुनाव की रणभेरी, 6 मई को मतदान मार्च से 17 मार्च तक होगी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में कुल 170 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां 6 मई को मतदान करवाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता 78359 हैं, जिसमें पुरुष 41923 व महिला 3643 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष मतदान कराया जायेगा. वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों के कुल 170 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे. हालांकि चुनाव की अधिसूचना व नामांकन की तिथि तय होते ही प्रखंड क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है.