सूचना का प्रकाशन होगा आज, नामाकंन कल से
Advertisement
पंचायत चुनाव . प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में होगा चुनाव
सूचना का प्रकाशन होगा आज, नामाकंन कल से जिप सदस्य के लिए एसडीओ कार्यालय में होगा नामांकन अन्य पदों के लिए प्रखंड कार्यालय में होगा नामांकन नामाकंन की तैयारी पूरी जहानाबाद नगर : त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल से आरंभ होगा . जिले में प्रथम चरण […]
जिप सदस्य के लिए एसडीओ कार्यालय में होगा नामांकन
अन्य पदों के लिए प्रखंड कार्यालय में होगा नामांकन
नामाकंन की तैयारी पूरी
जहानाबाद नगर : त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल से आरंभ होगा . जिले में प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा . चुनाव के लिए नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंचायतीराज व्यवस्था के तहत जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन का कार्य अनुमंडल कार्यालय में होगा . जबकि अन्य पदों के लिए जैसे मुखिया , सरपंच , पंचायत समिति , पंच ,वार्ड सदस्य आदि के लिए नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगा . प्रशासनिक स्तर पर नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है .
बुधवार को प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा . वहीं गुरुवार से नामांकन प्रारंभ हो जायेगा . नामांकन की तिथि नजदीक आते ही चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी कागजी कार्रवाई में जुट गये हैं . जिले के 93 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा . राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सात चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था .जिसे निर्वाचन आयोग की मुहर लग चुकी है .
प्रथम चरण के तहत मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है . नामांकन के दौरान पूरी पार्दशिता बरतने तथा प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है . साथ ही आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है .
एसडीओ कार्यालय में होगा जिप सदस्य का नामांकन : जिला परिषद के 13 सीटों के लिए होने वाली चुनाव के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होगा . प्रत्याशी भले ही किसी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर रहे हो उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में आना होगा . गुरुवार से नामांकन प्रारंभ होना है .
इसे देखते हुए अनुमंडल कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है . कार्यालय में बेरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है . साथ ही सुरक्षा के ख्याल से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं . आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस पर नजर रखने के लिए कार्यालय परिसर तथा कार्यालय के बाहर भी वीडियोग्राफी कराने की तैयारी है.
हर पद के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के लिए हर पद के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है .
जिला परिषद सदस्य के लिए सामान्य कोटी के उम्मीदवार के लिए 2 हजार रुपये , आरक्षित कोटि के लिए 01 हजार रुपये , मुखिया ,पंचायत समिति एवं सरपंच के सामान्य कोटि के लिए 01 हजार रुपये , आरक्षित कोटि के लिए पांच सौ रुपये , ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी सदस्य के सामान्य कोटि के लिए 250 रुपये तथा आरक्षित कोटि के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement