जहानाबाद नगर : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेसियों ने इसे गरीब विरोधी बजट बताया. उपाध्यक्ष प्रो. भूषण कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिन का अहसास अपने दो वर्ष के शासनकाल में करा दिया. आम बजट से देश की जनता काफी उम्मीदें लगाये थी कि सरकार महंगाई से राहत देगी. लेकिन बजट महंगाई कम नहीं कर और बोझ बढ़ाने वाला है.
इस बजट में गरीबों को जहां सभी सामान महंगे खरीदने होगें. वहीं मध्य वर्ग के लोगों पर पहाड़ टूट गया है. नौकरी पेशा लोगों को आयकर में कोई छूट नहीं दी गयी है. किसानों के लिए कोई ऐसी योजना नहीं है जिससे किसानों को राहत मिले. प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, उपेंद्र कुशवाहा, प्रो. खलील अंसारी, अजय कुमार, चन्द्रिका प्रसाद मंडल आदि शामिल हैं.