27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई शुरुआत बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पयार्वरण, भ्रष्टाचार, दहेज-प्रथा आदि को अपनी कला का माध्यम बनाया. घोसी जहानाबाद : प्रतिभा पूंज पब्लिक स्कूल रामगढ़ घोसी का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन स्व. विनयचंद्र सिंह के पुत्र […]

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल

सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई शुरुआत
बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पयार्वरण, भ्रष्टाचार, दहेज-प्रथा आदि को अपनी कला का माध्यम बनाया.
घोसी जहानाबाद : प्रतिभा पूंज पब्लिक स्कूल रामगढ़ घोसी का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन स्व. विनयचंद्र सिंह के पुत्र क्षेत्र के युवा समाजसेवी शुभ्रांश सिंह उर्फ शिव बाबू ने दीप जलाकर तथा विद्यालय के जूनियर वर्ग समूह के छात्रों के साथ गुब्बारा उड़ा कर किया. विद्यालय प्रशासक संत कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगीत, गीत,
नाटक शास्त्र का संबंध प्राचीन ग्रंथ सामवेद में उद्धत है तथा यह जीवन को आनंद से भर देता है. सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, जो देर शाम तक अभिभावकों को अपने आकर्षण के सम्मोहन में बांधे रहा. कार्यक्रम का विषय संगीत, नृत्य, नाटक, व जुडो-कराटे का प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पयार्वरण, भ्रष्टाचार दहेज-प्रथा, आदि ज्वलंत मुद्दों को अपनी कला का माध्यम बनाया. दहेज राक्षस ने जहां एक बार लोगों की आंखें नम कर सोचने पर विवश कर दिया .वहीं कमली, कमली ,प्रेमरतन धन पायो , होली गीत, फसल गीत, कव्वाली आदि की प्रस्तुती देख लोग वाह-वाह बोल उठे.
राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत जय हो, वंदेमातरम आदि गीतों ने देश भक्ति का समां बांध दिया . वहीं छोटे बच्चों का मुर्ख राजा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटिका के माध्यम से बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस अवसर पर पीपी शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डाॅ. अभिराम सिंह ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा का मतलब महज किताबी ज्ञान नहीं बल्कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का चतुर्दिक विकास होता है.
ऐसे कार्यक्रम इन बाल प्रतिभाओं के अंदर छिपे लेखक ,कवि, गायक, कलाकार, को उभारने का मौका प्रदान करता है. कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में शिक्षक शादाब आलम, अनिल जेवियर, अजीत कुमार मिश्रा आदि का योगदान सराहनीय रहा. छात्रों में जगरनाथ, हिमांशु, सोनू, आदिती, नित्याराज,आदि बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें