Advertisement
पत्नी को अस्पताल में एडमिट करा पति हुआ गायब
अस्पताल परिसर में भटक रही है लकवाग्रस्त महिला जहानाबाद नगर : एक लकवाग्रस्त महिला को इलाज के नाम पर उसके पति द्वारा सदर अस्पताल में भरती करा कर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है . उक्त लकवाग्रस्त महिला इन दिनों अस्पताल परिसर में भटकती नजर आतीं है . रविवार को उक्त महिला ने […]
अस्पताल परिसर में भटक रही है लकवाग्रस्त महिला
जहानाबाद नगर : एक लकवाग्रस्त महिला को इलाज के नाम पर उसके पति द्वारा सदर अस्पताल में भरती करा कर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है . उक्त लकवाग्रस्त महिला इन दिनों अस्पताल परिसर में भटकती नजर आतीं है . रविवार को उक्त महिला ने टुटी -फुटी भाषा में बड़ी मुश्किल से यह बताया कि एक माह पूर्व उसके दो बच्चों के साथ उसे इलाज के नाम पर अस्पताल में भरती करा कर उसका पति गायब हो गया . महिला की मानें तो वह छपरा जिले के किसी गांव की रहने वाली उर्मीला देवी है . तब से उसका पति लापता है .
उसे देखने वाला कोई नहीं है . एक माह पूर्व उक्त महिला को अस्पताल में भरती कराया गया था . तब अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को बेड तथा खाना भी मुहैया कराया जाता था लेकिन इन दिनों अस्पताल प्रशासन द्वारा भी उक्त महिला की अनदेखी की जा रही है . महिला की मानें तो उसका एक बच्चा तो उसके साथ है लेकिन उसके एक अन्य बच्चे को किसी ने उठा लिया है .हालात यह है कि अब उस महिला का पेट मरीजों के परिजन , आसपास के लोगों तथा एक रोटी टीम के सदस्यों द्वारा रोटी उपलब्ध कराने पर ही भर रहा है .
रविवार को जब उक्त महिला पर अनुमंडल पदाधिकारी की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को रेडक्रॉस से वस्त्र दिलाने की बात कही . साथ ही यह भी बताया कि अस्पताल में बेड उपलब्ध करवा दिया गया है लेकिन जिस रूम में उक्त महिला रहती है उसी में एक अन्य महिला का भी बेड है. दोनो अक्सर झगड़ते रहते हैं जिसके कारण अस्पताल प्रशासन को दोनो को अलग -अलग कमरे में रखने को कहा गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement