29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के छापेमारी अभियान से कारोबारियों में हड़कंप

तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर चल रहे धंधेबाज धंधेबाजों ने बदल लिया है अपना ठिकाना लगातार जारी रहेगा छापेमारी अभियान जहानाबाद : जिले के अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है वहीं महुआ निर्मित शराब के धंधेबाज तू-डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर चल रही है. पुलिस […]

तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर चल रहे धंधेबाज

धंधेबाजों ने बदल लिया है अपना ठिकाना
लगातार जारी रहेगा छापेमारी अभियान
जहानाबाद : जिले के अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है वहीं महुआ निर्मित शराब के धंधेबाज तू-डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर चल रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की जा रही लागातार छापेमारी के कारण धंधे में लिप्त व्यक्तियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है. प्रशासन द्वारा अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध पिछले कई दिनों से चलायी जा रही छापेमारी से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
पिछले सप्ताह में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के शाहपुर, मोहनपुर, चैनपुरा सहित कई गांवों में महुआ निर्मित देशी शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी की थी. छापेमारी में अवैध देशी शराब बेचने वालों व कई शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया था. और कई लोगों को जेल भी भेज दिया गया था. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि इतनी कड़ाई के बावजूद धंधेबाजों पर पुलिस प्रशासन का डर नहीं दिख रहा है. वह ठिकाना बदलकर कमाई करने में लगे हैं.
भट्ठी से लेकर धंधेबाज तक शराब पहुंचाने में शामिल लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया है. नेटवर्क में शामिल धंधेबाज खेत व पगडंडियों के रास्ते बेचने वाले व्यक्ति के पास शराब पहुंचा रहे हैं. प्रशासन के भय से वह अपना पहले के रूट को बदल लिया है. एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले में हडकंप है. वहीं शराबी भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. छापेमारी टीम के जाते ही तुरंत अपने ठिकाने पर पहुंच जाते हैं.
वहीं कई लोग पुलिस की डर से सुरक्षित स्थान या फिर बधार में ले जाकर सेवन कर रहे है. पिछले दिनों अमैन, लक्ष्मीपुर, शाहपुर, सहित कई गांवों के कई लोगों को शराब पीते रंगे हाथों पकड़ा गया था और उन्हें जेल भी भेज दिया गया था. इधर उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लागातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें