जहानाबाद : स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय सह वाचनालय के सभागर में 28 फरवरी को एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार की अध्यक्षता बिहार के पूर्व डीजीपी डीएन गौतम करेगें.कार्यक्रम के संयोजक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2015 पर आशा नामक संस्था के तत्वावधान में परिसंवाद का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजस्व, भूमि सुधार और आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ब्यास जी के अलावा पूर्व निदेशक नवीन चंद्रा, भूदान यज्ञ समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति, जहानाबाद के डीएम एसडीओ सहित कई शिक्षाविद शामिल होगें.