29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. 28 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

सात चरणों में होंगे चुनाव पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण के लिए दो मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. नौ मार्च तक अभ्यर्थी नामांकण पत्र दाखिल करेगें,12 मार्च को नामांकण पत्रों की जांच व 15 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. जहानाबाद […]

सात चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण के लिए दो मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. नौ मार्च तक अभ्यर्थी नामांकण पत्र दाखिल करेगें,12 मार्च को नामांकण पत्रों की जांच व 15 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी.
जहानाबाद नगर : कैबिनेट द्वारा पंचायत चुनाव कार्यक्रम की मंजुरी मिलते ही पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही चुनाव आरंभ हो जायेगा. जिले में सात चरणों में चुनाव कराया जायेगा. प्रथम चरण में जहां मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा वहीं सातवें चरण में रतनी -फरीदपुर प्रखंड में चुनाव के साथ ही जिले मे पंचायत चुनाव सम्पन्न हो जायेगा.
पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. वहीं चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यर्थी भी कमर कसे बैठे हैं. हालांकि इस बार पंचायत आरक्षण में फेर -बदल होने के कारण कई लोगों की कुरसी छीन जायेगी वहीं कई नये लोगों को मौका मिलेगा. जिले में प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में चुनाव होगा इसके लिए दो मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 9 मार्च तक अभ्यर्थी नामांकण पत्र दाखिल करेगें जबकि 12 मार्च को नामांकण पत्रों की जांच की जायेगी. 15 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी, इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा .
प्रथम चरण का मतदान 24 अप्रैल को होगा. द्वितीय चरण में जिले के घोसी प्रखंड में चुनाव होगा इसके लिए 4 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 11 मार्च तक नामांकण पत्र दाखिल होगा. 14 मार्च को नामांकण पत्रों की जांच होगी जबकि 17 मार्च नाम वापसी की तिथि होगी. इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित होगा. द्वितीय चरण का मतदान 28 अप्रैल को होगा. जिले में तृतीय चरण में हुलासगंज प्रखंड में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए आठ मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा.
15 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. तृतीय चरण का मतदान 2 मई को होगा. चौथे चरण में जिले के मखदुमपुर प्रखंड में चुनाव होगा. 10 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 17 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 26 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी.
इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. चौथे चरण का मतदान 6 मई को होगा. पांचवां चरण में जिले के काको प्रखंड में चुनाव होगा. 11 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 18 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 26 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. पांचवां चरण का मतदान 10 मई को होगा. छठा चरण में जिले के जहानाबाद प्रखंड में चुनाव होगा.
26 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 02 अप्रैल तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 05 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 07 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. छठा चरण का मतदान 14 मई को होगा. सातवां चरण में जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड में चुनाव होगा.
28 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 04 अप्रैल तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 07 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 09 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. सातवें चरण का मतदान 18 मई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें