घोसी : बिहार राज्य किसान सभा तथा बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी घोसी की ओर से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया. आयोजित धरना किसान नेता डॉ प्रेमप्रकाश सिंह के अध्यक्षता में की गयी. धरना के माघ्यम से किसान मजदूर नेताओं ने धान का समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्वींटल एवं 300 रुपये प्रति क्वींटल बोनस देने, फसल बीमा योजना लागू करने,
घोसी डीजल अनुदान की राशि किसानों के बीच तत्काल बांटने, खाद्य सुरक्षा योजना, इंदिरा आवास योजना में अनियमितता पर रोक लगाने समेत कई मांगें रखी. धरना को संबोधित करते हुए डाॅ जगदीश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा तथा वादाखिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले समय राज्य सरकार ने प्रति क्वींटल धान पर 300 रुपये बोनस देने का वादा किया था लेकिन बोनस नहीं दिया जा रहा है.
इससे यह साबित होता है कि केंद्र व राज्य सरकार को किसानों और मजदूरों के हितों की कोइ्र परवाह नहीं है. इन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के सवाल पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. धरना को शत्रुधन प्रसाद, दिलीप कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद, भूदेव प्रसाद, राजवल्लभ दास, एवं रामप्रवेश प्रसाद सहित अन्य ने संबोधित किया.