Advertisement
लाभुक ऋण की राशि का करें सदुपयोग
एमबीजीबी द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन जहानाबाद (नगर) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, जहानाबाद के अंतर्गत जिले की सभी 31 शाखाओं द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय सभागार में आयोजित शिविर में 1115 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 12 लाख का ऋण वितरित […]
एमबीजीबी द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन
जहानाबाद (नगर) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, जहानाबाद के अंतर्गत जिले की सभी 31 शाखाओं द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय सभागार में आयोजित शिविर में 1115 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 12 लाख का ऋण वितरित किया गया. शिविर का उद्घाटन डीएम मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
डीएम ने शिविर के आयोजन के लिए एमबीजीबी की सराहना करते हुए लाभुकों से ऋण राशि का सही सदुपयोग करने व समय से अदा करने को कहा, ताकि आगे भी अन्य जरूरतमंदों को सहजता से ऋण मिल सके.
बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मो असगर ने कहा कि बैंक अपने अध्यक्ष एके भाटिया के नेतृत्व में ‘बैंकिंग आपके द्वार तक’ कि प्रतिबद्धता के साथ लोगों के आर्थिक उन्नति के लिए सतत कार्यरत है. नाबार्ड संपोषित, स्वयं सहायता समूह एवं जेएलजी के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित पोषण में ग्रामीण बैंक सदैव अग्रणी रहा है. मौके पर प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना व शिक्षा ऋण योजना के तहत कई लाभुकों के ऋण को स्वीकृति दी गयी. वहीं, डीडीएम नबार्ड पंकज कुमार ने कहा कि ऋण योजनाओं को लागू किये जाने में एमबीजीबी का योगदान काफी सराहनीय रहा है.
कार्यक्रम का समापन वरीय प्रबंधक रुद्र शंकर प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि विगत चार महीने में यह तीसरा मेगा ऋण वितरण शिविर है. इसके लिए हम सभी क्षेत्रीय अधिकारी मो असगर का आभार व्यक्त करते हैं. मौके पर डीएसओ संजय सिंह, मनीष कुमार, सत्यदेव वशिष्ठ, राजकुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement