जहानाबाद : रसोई गैस से वाहन चलाने और अवैध रिफिलिंग का धंधा कर गैस की कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना पाकर अधिकारियों और पुलिस ने शहर के काको मोड़ बस पड़ाव के समीप अचानक छापेमारी की. गुरुवार की शाम की गयी छापेमारी में गैस चालित सात टेंपो, अवैध रिफिलिंग करनेवाली मशीने, रसोई गैस के सात खाली-भरे सिलिंडरों और 13 कार्ड जब्त किये गयेे.
Advertisement
अवैध रिफिलिंग के अड्डे पर अधिकारियों का छापा
जहानाबाद : रसोई गैस से वाहन चलाने और अवैध रिफिलिंग का धंधा कर गैस की कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना पाकर अधिकारियों और पुलिस ने शहर के काको मोड़ बस पड़ाव के समीप अचानक छापेमारी की. गुरुवार की शाम की गयी छापेमारी में गैस चालित सात टेंपो, अवैध रिफिलिंग करनेवाली मशीने, रसोई गैस के सात […]
एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में डीटीओ एनके वर्णवाल, टाउन इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह शामिल थे. निर्माणाधीन बस स्टैंड परिसर की पश्चिमी बाउंड्री से सटे एक मकान में छापेमारी की गयी.
उस मकान में लंबे समय से रसोई गैस की अवैध ढंग से बिक्री किये जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी. सूचना के आलोक में अधिकारियों और पुलिस की टीम ने बस स्टैंड का जायजा लेने को प्रदर्शित किया और स्टैंड की चहारदीवारी फांद कर उस मकान में छापेमारी की, जहां रसोई गैस की कालाबाजारी की जाती थी. वहां अवैध रिफिलिंग कर गैस की बिक्री टेंपोचालकों से या अन्य लोगों से की जाती थी. मौके पर गैसचालित सात टेंपो भी जब्त किये गये. मौका पाकर धंधेबाज वहां से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement