11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारों ने किया पत्रकार के घर हमला

चाचा-भतीजे को किया जख्मी गौरक्षणी मुहल्ले में हुई घटना सदर अस्पताल में घायलों का हुआ इलाज, एक की हालत गंभीर पांच नामजदों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी एफआइआर जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी पत्रकार चंदन मिश्रा के घर पर हमला कर रंगदारों ने उनके चाचा और भाई को बुरी तरह […]

चाचा-भतीजे को किया जख्मी

गौरक्षणी मुहल्ले में हुई घटना
सदर अस्पताल में घायलों का हुआ इलाज, एक की हालत गंभीर
पांच नामजदों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी एफआइआर
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी पत्रकार चंदन मिश्रा के घर पर हमला कर रंगदारों ने उनके चाचा और भाई को बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे घटी. हमले में घायल पत्रकार के चाचा मनोज मिश्रा और छोटे भाई कुंदन मिश्रा का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. गंभीर हालत में मनोज मिश्रा को पटना रेफर किया गया है. पटना स्थित एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा है.
खबर के अनुसार गंभीर चोट लगाने के कारण उनके ब्रेन का ऑपरेशन करने की चिकित्सक ने सलाह दी है. इस घटना के सिलसिले में एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें पांच लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. सभी आरोपित फरार बताये गये हैं. हमलावरों में मुहल्ले के अलावा आसपास के लोग बताये गये हैं.
बताया गया है कि गौरक्षणी मुहल्ले में सड़क किनारे मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. सोमवार को पूजा समिति के लोग विसर्जन की तैयारी कर रहे थे. वहां डीजे बज रहा था. पंडाल के बाहर कुछ लोगों की भीड़ लगी थी. उसी दौरान तेज रफ्तार में आये बाइक पर सवार लोगों की गाड़ी से वहां एकत्र कुछ लोगों को चोट लग गयी. इस दुर्घटना से वहां विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना में स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवकों की पिटाई कर दी. देर शाम प्रतिमा विसर्जन के बाद अचानक कई रंगरूट युवकों को गिरोह मुहल्ले में जा धमका और पूजा समिति के लोगों को गाली-गलौज करने लगे.
मुहल्ले के निवासी पत्रकार चंदन मिश्रा के घर का किवाड़ में धक्का मारा. कुछ पत्थर फेंके और गाली-गलौज करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों को जब समझाने के लिए मनोज मिश्रा और उनके भतीजा कुंदन मिश्रा घर से बाहर आये, तो हमलावर उन पर टूट पड़े. दोनों को हॉकी स्टिक और लोहे के रॉड से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें