जहानाबाद सदर : नगर पर्षद ने नगर पर्षद क्षेत्र में विकास के लिए वर्ष 2016-17 के लिए 2430265000 रुपये का वार्षिक बजट पारित किया. नगर पार्षद के मुख्य पार्षद देवकली देवी ने बोर्ड के समक्ष बजट पेश की. बजट पेश किये जाने पर बजट पर चर्चा किया गया. चर्चा में उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार, वार्ड सदस्य राजेश कुमार, रवि चंद्रवंशी ने भाग लिया. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से मुख्य पार्षद द्वारा पेश किये गये बजट को पारित किया गया.
पारित हुए बजट की 25 प्रतिशत राशि को महादलित टोले के विकास के लिए खर्च करना है. अन्य 75 प्रतिशत की राशि से नगर पर्षद के सभी वार्डों में पीसीसी ढलाई, नाली का निर्माण, पेयजल व लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, वार्ड सदस्य देवकांत शर्मा, सुनिता कुमारी, रामाश्रय सिंह, विजय प्रसाद समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.