27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी जमीनें बनीं मुसीबत

मकान-दालान बनानेवालों को रजिस्ट्री फी बढ़ने से हो रही खासी परेशानी निबंधन शुल्क में 35 फीसदी वृद्धि होने से खरीद-बिक्री व मोल-भाव में कमी प्रोपर्टी डीलरों की पूछ घटी, नये वार्डों की जमीनों तक भी पहुंचना मुश्किल लोगों को होगी परेशानी जहानाबाद : बीते दिन जमीन का निबंधन कराना महंगा हो गया. शहरी क्षेत्र में […]

मकान-दालान बनानेवालों को रजिस्ट्री फी बढ़ने से हो रही खासी परेशानी

निबंधन शुल्क में 35 फीसदी वृद्धि होने से खरीद-बिक्री व मोल-भाव में कमी
प्रोपर्टी डीलरों की पूछ घटी, नये वार्डों की जमीनों तक भी पहुंचना मुश्किल
लोगों को होगी परेशानी
जहानाबाद : बीते दिन जमीन का निबंधन कराना महंगा हो गया. शहरी क्षेत्र में 35 व नगर निकाय के चार किलोमीटर की परिधि के ग्रामीण इलाके में 400 फीसदी तक निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है़ कहने को तो तमाम आपत्तियों के बाद नये शुल्क का निर्धारण किया गया है. लेकिन इससे मध्यम वर्ग खासा असहज हो गया है़ ऐसे में सामान्यत: जहां जिले में पचास से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री एक दिन में औसतन हुआ करती थीं,
वहीं अब खरीदारों की भारी कमी के बीच बमुश्किल दस भूखंड ही प्रतिदिन बेचे-खरीदे जा रहे हैं. बताया गया कि मूल्याकंन समिति के अनुमोदन के बाद ही निबंधन शुल्क बढ़ाया गया है. हालांकि, आम लोग जमीन की कीमत पहुंच से बाहर होने से घर का सपना टूट जाने से सहमे हैं. ऐसे खरीदारों का कहना है कि अब रजिस्ट्री फी बढ़ने से वे मकान बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें