जहानाबाद,नगर : पढाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है . खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा उन्हें अनुशासन की सीख मिलती है . उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवलकिशोर चौधरी ने कही . स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की खेल हमेशा खिलाड़ियों को एक सीख देता है .
Advertisement
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी : एसडीएम
जहानाबाद,नगर : पढाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है . खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा उन्हें अनुशासन की सीख मिलती है . उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवलकिशोर चौधरी ने कही . स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की खेल […]
खिलाड़ी खेल की भावना से अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करें .
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अवर पुलिस अधीक्षक ने दीप जला कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन मैच ब्लैक पैंथर गांधी मैदान एवं के इलेवन ठाकुरबाड़ी के बीच खेला गया. जिसमें गांधी मैदान टीम के कप्तान जितेंद्र कुमार ने टॉस जीतकर ठाकुरबाड़ी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ठाकुरबाड़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाये. इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी गांधी मैदान टीम के खिलाड़ी आरीफ एवं संतोष ने धमाकेदार शुरुआत की. आरीफ ने 27 गेंदों में 72 रन की विशाल पारी खेली.
गांधी मैदान की टीम ने 9 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर मैच अपनी झोली में डाल लिया. टूर्नामेंट के आयोजक कुणाल किशोर ने बताया की सोमवार को पुलिस लाइन एवं लाला क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement