Advertisement
वैन चालक को बंधक बना रुपये व मोबाइल फोन लूटे
जहानाबाद : पटना-गया एनएच 83 पर भेलावर (काको) ओपी के मईमठिया गांव के समीप गुरुवार की देर रात हथियारबंद लूटेरों ने एक व्यावसायिक वाहन के चालक को लूट लिया. अपराधियों ने टाटा वैन के चालक अजय प्रसाद को बंधक बनाकर आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए. इस घटना के संबंध में चालक ने […]
जहानाबाद : पटना-गया एनएच 83 पर भेलावर (काको) ओपी के मईमठिया गांव के समीप गुरुवार की देर रात हथियारबंद लूटेरों ने एक व्यावसायिक वाहन के चालक को लूट लिया. अपराधियों ने टाटा वैन के चालक अजय प्रसाद को बंधक बनाकर आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए. इस घटना के संबंध में चालक ने थाने में सूचना दी है. पुलिस के अनुसार यूपी के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया कचहरी मोहल्ले के निवासी टाटा वैन के चालक अजय कुमार ने अपने साथ लूटपाट किये जाने का मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में चालक के अनुसार यूपी 53 एटी 9221 नंबर के टाटा वैन पर डिस्पोजल ग्लास लदे वैन को लेकर वह पटना से गया की ओर जा रहा था. जब उसकी गाड़ी मई मठिया गांव के समीप पहुंची तो सड़क को हयूम पाइप से अवरुद्ध पाया. लुटेरों ने पाइप से सड़क जाम कर दिया था. जैसे ही उसकी गाड़ी धीमी हुई तो सात-आठ की संख्या में हथियारबंद लुटेरों का गिरोह आ धमका और चालक को अपने कब्जे में ले लिया.
मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और गाड़ी में रखे आठ हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद वैन को चेक कर लूटेरों का गिरोह भाग निकला. हालांकि रात में गश्त पुलिस पहूंची लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे. भेलावर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लूटेरों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement