जहानाबाद : ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी के पुतला के साथ शहर में जुलुस निकाला और काको मोड़ पर दहन किया. हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र रोहित बेमुला की हुई मौत के विरोध में आइसा ने केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र रोहित ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि घटना संस्थागत हत्या है.
संगठन के कार्यालय से झंडा -बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए छात्रों का समूह शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. कैंपसो का भगवाकरण बंद करो. गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश बंद करो सहित अन्य नारे छात्र लगा रहे थे. पुतला दहन के बाद आयोजित सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र रोहित बेमुला ने कैंपसों में अराजकता, गरीब छात्रों पर दमन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ा था.
इसी कारण वहां के कुलपति ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी के इशारे पर उन्हें कैंपस से बाहर रहने पर मजबूर किया था. और अंत में उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया. छात्रों ने कहा की उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी. इस घटना के लिए आइसा ने मंत्री को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. पुतला दहन में आइसा के राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर, इंनौस के रवि रंजन पासवान, मुकेश पासवान , चंदा, दिनेश दास, धर्मराज और आइसा के जिला संयोजक आदेश कुमार चतुर्वेदी शामिल थे.