फुटपाथ दुकानदार संघ ने बैठक कर लिया निर्णय
Advertisement
शहर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए तेज होगा आंदोलन
फुटपाथ दुकानदार संघ ने बैठक कर लिया निर्णय जहानाबाद : यहां के फुटपाथी दुकानदार वेंडिंग जोन बनाने और स्थायी प्रबंध करने के लिए आंदोलन तेज करेगें. रविवार को यह निर्णय लिया गया फुटपाथी दुकानदार संघ की बैठक में. संघ के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि बिहार सरकार के शहरी अावास व विकास विभाग […]
जहानाबाद : यहां के फुटपाथी दुकानदार वेंडिंग जोन बनाने और स्थायी प्रबंध करने के लिए आंदोलन तेज करेगें. रविवार को यह निर्णय लिया गया फुटपाथी दुकानदार संघ की बैठक में. संघ के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि बिहार सरकार के शहरी अावास व विकास विभाग द्वारा नासवी संस्था से फुटपाथी दुकानदारों का यहां बायोमीटरिक सर्वे कराया गया है.
इसके तहत स्टेशन एरिया, मलहचक मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़ और कोर्ट एरिया में वेंडिंग जोन बनना है. लेकिन सरकार की इस घोषणा को प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है. संघ के अरविंद कुमार चोपड़ा ओर राजेश कुमार ने उँटा सब्जी मंडी में आयोजित बैठक में नगर परिषद पदाधिकारी पर वेंडिंग जोन बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
यह भी कहा कि शहर में नगर परिषद और जिला परिषद की पर्याप्त जमीन खाली है फिर भी जोन बनाने में उदासीनता बरतना सरकार और प्रशासन की कथनी और करनी में फर्क को दरशा रहा है. इसके विरोध में संघ ने शहर में आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया है, और कहा है कि इससे संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा. बैठक में माले के संतोष केशरी के अलावा बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement