तमाम बंद पड़े नलकूपों को चालू कराएं किसान महासभा ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना निजी नलकूपों के लिए मूफ्त में बिजली देने की मांग कीजहानाबाद सदर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने राज्यव्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के तहत आज काको प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता लक्ष्मी महतो ने की. धरना में वक्ताओं ने कहा की आज खेती घाटे का रोजगार हो गया है. बावजूद रोजगार के अभाव में बटाईदार छोटे-मंझौले किसान खेती को थामे हैं. देश में 70 प्रतिशत आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है. आज जिस प्रकार सरकारी स्कूल में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं जो उपेक्षा का शिकार बना हुआ . उसी प्रकार कृषि भी सरकारी उपेक्षा का शिकार है. राष्ट्रीय एवं राज्य किसान आयोग ने दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले बटाईदारों, पट्टेदारों को किसान का दर्जा दिया है. बावजूद किसानों को जो भी कुछ सुविधाएं मिलती हैं वह भी बटाईदारों, पट्टेदारों को सरकार नहीं देती है. केंद्र सरकार द्वारा गठित लागत मूल्य आयोग ने प्रति क्विंटल धान की पैदावार पर औसत लागत 1600 रुपये तय किया गया था. लागत मूल्य केे डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार ने लागत मूल्य आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य से कम दे रही है .धरना के बाद नेताओं ने बीडीओ से मिलकर बटाईदार किसानों को पंजीकृत कर पहचान पत्र देने, किसानों को मिलने वाली सारी सुविधाएं देने, धान खरीद अविलम्ब शुरू करने, उदेरा स्थान ब्रांच तथा यमुने नदी से निकली नहर छरियारी से कनका बिगहा से आगे बढ़ते हुए इस नहर में अंडर पास जायफन का निर्माण कर जल प्लावित क्षेत्रों के पानी का निकास निकालते हुए नहर की कटाई से बचाव, तमाम बंद पड़े सरकारी नलकूप को चालू कराने तथा किसानों के निजी नलकूप चालू कराने तथा निजी नलकूपों के लिए मूफ्त में बिजली देने के लिए मांग पत्र सौपा. धरना को किसान महासभा के जिला कमेटी सदस्य शोखिन यादव, दिलीप पटेल, उमेश यादव, माले के राष्ट्रीय नेता सह राज्य कमेटी सदस्य रामाधार सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
तमाम बंद पड़े नलकूपों को चालू कराएं
तमाम बंद पड़े नलकूपों को चालू कराएं किसान महासभा ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना निजी नलकूपों के लिए मूफ्त में बिजली देने की मांग कीजहानाबाद सदर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने राज्यव्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के तहत आज काको प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement