रोटी के बाद अब दो अक्षर का जुगाड़!
Advertisement
जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी की अनोखी पहल की हुई शुरुआत
रोटी के बाद अब दो अक्षर का जुगाड़! एसडीओ ने राजेंद्र जिला पुस्तकालय में किया योजना का उद्घाटन शिक्षा का अलख जगा बदलेगें असहाय युवाओं की तकदीर जहानाबाद : शहर के राजेंद्र जिला पुस्तकालय में युवाओं की टोली को हौसला देने शहरवासियों का जत्था पहुंचा था. जो जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी द्वारा शुरू कराये जा रहे […]
एसडीओ ने राजेंद्र जिला पुस्तकालय में किया योजना का उद्घाटन
शिक्षा का अलख जगा बदलेगें असहाय युवाओं की तकदीर
जहानाबाद : शहर के राजेंद्र जिला पुस्तकालय में युवाओं की टोली को हौसला देने शहरवासियों का जत्था पहुंचा था. जो जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी द्वारा शुरू कराये जा रहे दो अक्षर योजना की लगातार तारीफ कर रहे थे. दरअसल शहर में पढ़े-लिखे युवाओं की एक टोली खुद का गम भूला दूसरों का गम बांटनें शहरवासियों के दरवाजे तक जाने की ठानी है.
जो नये जोश के साथ ‘रोटी’ के बाद अब ‘दो अक्षर’ नामक योजना की शुरुआत करने जुटे थे. पुस्तकालय में दीप जला कर अनुमंडल के एसडीओ डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस योजना का उद्घाटन किया. एसडीओ ने कार्यक्रम में लगे टोली की तारीफ की. उन्होंने कहा की आपका काम समाज में प्रेरणा का काम करेगा. लोग एक दूसरे की मदद करें. दूसरों के दुख -तकलीफ को खुद की पीड़ा समझें. तभी सामाजिक बुराईयों का अंत होगा और लोग एक-दूसरे के लिए मददगार बनेगें. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि इस कमेटी को हर संभव मदद करेगें. साथ ही समय-समय पर उन युवाओं का मार्गदर्शन करने का भी भरोसा दिलाया है जो सिविल सर्विसेज एवं अन्य उच्चतर शिक्षा के लिए मार्गदर्शन चाहते हैं.उन्होंने कहा कि शिक्षा समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है.
वहीं शहर के शिक्षाविद प्रो. सत्येंद्र कुमार ने भी कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि हर वक्त इस नेक काम में शरीक रहूंगा और दो अक्षर के तहत ज्ञान का दीप जलाउंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर केशरी ने की,जबकि संचालन नवीन शंकर ने किया . जेडीसी ने शहर की बेहतरी के लिए हर प्रयास करने का संकल्प लिया है.
निर्धनता और उचित मार्गदर्शन के अभाव में लक्ष्य से दूर रहने वाले युवाओं के लिए दो अक्षर का जुगाड़ वरदान बनेगा. कार्यक्रम में राजेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, संजय वर्मा, अमित कुमार, शुभम प्रकाश निराला, रितेश कुमार, अमित कैप्टन, अनंत प्रकाश, देवांशु दीपक, ब्रजेश कुमार, अभिषेक राज, सतीश कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement