पानी की कमी से गेंहू सुखने की कगार पर अरवल. मुख्य सोन कैनाल में पानी की कमी के कारण गेंहू सुखने के कगार पर है. साधन युक्त किसान किसी तरह अपनी फसल बचाने के लिए मशीन का सहारा ले रहे हैं. लेकिन साधन विहिन किसान हाथ पर हाथ रख नहर के भरोसे इंतजार में हैं. वैज्ञानिकों की माने तो गेंहू बुआई के 21 वें दिन हर हाल में सिंचाई कर देने पर बेहतर उत्पादन होने की आसार रहते हैं. क्योंकि 24 दिनों के अंदर फसल में कलि लगने की अवधी होती है. लेकिन जिला क्षेत्र में अधिकांश खेत ऐसे हैं कि जिनकी बुआई 40 से 50 दिन पूर्व हो चुकी है. साधन नहीं रहने के कारण अब तक पहली सिंचाई नहीं हो सकी है. सिंचाई के अभाव में सैकड़ों एकड़ में गेंहू की फसल के पते या तो पीले पड़ गये हैं या सुख रहे हैं. ऐसे अरवल लॉक पर 70 क्युसेक पानी रहने पर खेतों की सिंचाई आसानी से हो जाती है. परन्तु अरवल एवं कलेर लॉक पर पानी की आपूर्ति शून्य पर है. इस संबंध में नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल पानी पहुंचने की उम्मीद कम दिखती है. पानी आपूर्ति के लिए उपरी प्रशाखा से मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
पानी की कमी से गेंहू सुखने की कगार पर
पानी की कमी से गेंहू सुखने की कगार पर अरवल. मुख्य सोन कैनाल में पानी की कमी के कारण गेंहू सुखने के कगार पर है. साधन युक्त किसान किसी तरह अपनी फसल बचाने के लिए मशीन का सहारा ले रहे हैं. लेकिन साधन विहिन किसान हाथ पर हाथ रख नहर के भरोसे इंतजार में हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement