11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के काम को रोका, मचाया हंगामा

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के काम को रोका, मचाया हंगामा सुरंगापुर व भवानीचक में बिजली पहुंचाने की लोग कर रहे थे मांगअभियंता के आश्वासन पर शांत हुआ ग्रामीणों का गुस्साफोटो- 08जहानाबाद,सदर. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बिजली की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर अक्सर हंगामे मचे हैं. ग्रामीणों के अलावा विभिन्न […]

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के काम को रोका, मचाया हंगामा सुरंगापुर व भवानीचक में बिजली पहुंचाने की लोग कर रहे थे मांगअभियंता के आश्वासन पर शांत हुआ ग्रामीणों का गुस्साफोटो- 08जहानाबाद,सदर. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बिजली की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर अक्सर हंगामे मचे हैं. ग्रामीणों के अलावा विभिन्न संगठनों के बैनर तले बिजली कार्यालय पर धरना -प्रदर्शन किया गया है. उस वक्त आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया जाता है लेकिन आश्वासन पूरी नहीं की जाती. एक बार फिर बिजली समस्या को लेकर हंगामा मचा. रविवार को सदर प्रखंड जहानाबाद के सुरंगापुर और भवानीचक के ग्रामीणों ने गांव में बिजली के तार नहीं खीचे जाने को लेकर जमकर हंगामा मचाया. अाक्रोशित ग्रामीण विभाग के खिलाफ न सिर्फ नारे लगा रहे थे बल्कि धनौती गांव में हो रहे विभागीय कार्य पर रोक लगा दी. धनौती में पोल में बिजली के तार टांगे जा रहे थे. सुरंगापुर और भवानीचक के ग्रामीणों का कहना था कि धनौती में विशेष दबाव पर बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़कर उस पर तार लगाये जा रहे थे लेकिन बगल के गांव सुरंगापुर और भवानीचक को इससे उपेक्षित किया जा रहा था .वहां बिजली आपूत्ति करने के लिए तार नहीं खीचे जा रहे थे. हंगामे की सूचना विभाग के कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) संजीत कुमार को मिली वे आनन-फानन में हंगामा स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. पहले तो ग्रामीण उनकी एक नहीं सुन रहे थे .वे भवानीचक और सुरंगापुर तक बिजली के तार खीचे जाने की जिद पर अड़े थे .बाद में उनका गुस्सा शांत हुआ. अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि फिलहाल धनौती में बिजली पहुंचाने के लिए पोल और तार लगाये जा रहे हैं. इसके बाद शीघ्र ही सुरंगापुर और भवानीचक में बिजली की आपूत्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें