21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध विषय पर कार्यशाला 21 को

मद्य निषेध विषय पर कार्यशाला 21 को जिला संचालन कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयजहानाबाद नगर. नयी उत्पाद नीति 2015 के तहत मद्य निषेध कार्यक्रम से संबंधित जिला संचालन कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि 21 जनवरी को […]

मद्य निषेध विषय पर कार्यशाला 21 को जिला संचालन कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयजहानाबाद नगर. नयी उत्पाद नीति 2015 के तहत मद्य निषेध कार्यक्रम से संबंधित जिला संचालन कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि 21 जनवरी को अब्दुलवारी नगर भवन में मद्य निषेध कार्यक्रम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नशा मुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध विषय पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हो रहे मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार की आम जनता के नाम संदेश के प्रसारण का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा. इसका प्रसारण सभी प्रमुख चैनलों द्वारा भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन जीविका द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला पुलिस बल शिरकत करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सभी वरीय उपसमाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक, सिविल सर्जन के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें