Advertisement
परिवार नियोजन का लक्ष्य हर हाल में करें पूरा : डीडीसी
जिला स्वास्थ्य समिति की हुई मासिक बैठक जहानाबाद, नगर : जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश उपविकास आयुक्त रामरुप प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन […]
जिला स्वास्थ्य समिति की हुई मासिक बैठक
जहानाबाद, नगर : जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश उपविकास आयुक्त रामरुप प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में डीडीसी ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सर्वे कराएं तथा सर्वे के अनुसार परिवार नियोजन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने आर्दश दंपत्ति योजना के तहत एक संतान वाले दंपत्ति का सर्वे कराकर उनका परिवार नियोजन कराएं.
इसके लिए बीसीएम कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे. समीक्षा में पाया गया की सदर अस्पताल जहानाबाद में रात में अप्रैल माह से अब तक मात्र एक सिजेरियन प्रसव कराया गया है. जबकि सामान्य प्रसव 600 से अधिक कराये गये हैं. इसमें आधे मरीजों को ही महिला चिकित्सक द्वारा देखा गया है जबिक शेष मरीजों को नर्स द्वारा ही अस्पताल से छूटी दे दी गयी है. इसे घोर उदासीनता बताते हुए ऐसे महिला चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
वहीं न्यू बॉर्न केयर की समीक्षा में पाया गया कि एनबीसीसी कक्ष में पांच प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं है. ऐसे में दवाओं की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराने को कहा गया. प्रसव उपरांत कम वजन वाले नवजातों का समुदाय में विशेष तौर पर आशा एवं एएनएम द्वारा फ्लोअप कराना सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक के दौरान दवाओं की उपलब्धता, वेतन भुगतान, एंबुलेंस का परिचालन समेत अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया.
बैठक में सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement