शिक्षा से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण: सभापति महाविद्यालय स्थापना दिवस एवं संस्थापक की जयंती समारोह का आयोजनवक्ताओं ने कहा शिक्षा से ही अपने भविष्य को संवारा जा सकता हैफोटो- 07जहानाबाद, नगर. सदर प्रखंड के इसमाइलपुर में संचालित रामवृत सिंह इंटर महाविद्यालय का स्थापना दिवस एवं महाविद्यालय संस्थापक की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है. शिक्षा ही मूल चीज है जिससे सभी कुछ हासिल किया जा सकता है. स्व. रामवृत बाबू शिक्षा के महत्व को जानते थे यही कारण था की उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना की थी ताकि ग्रामीण इलाके में भी शिक्षा की अलख जगे. लोग शिक्षित होकर सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर किसी के लिए शिक्षा आवश्यक है. शिक्षा से ही अपने भविष्य को संवारा व सुंदर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार हर बच्चे को शिक्षित करना चाहती है इसके लिए कई तरह की योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं विधान पार्षद संजीव श्याम तथा जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका के पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने की ,जबकि मंच संचालन प्रो. सुनिल कुमार ने किया . आगत अतिथियों का स्वागत अरुण कुमार सिंह ने किया .
BREAKING NEWS
शक्षिा से ही होगा सभ्य समाज का नर्मिाण: सभापति
शिक्षा से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण: सभापति महाविद्यालय स्थापना दिवस एवं संस्थापक की जयंती समारोह का आयोजनवक्ताओं ने कहा शिक्षा से ही अपने भविष्य को संवारा जा सकता हैफोटो- 07जहानाबाद, नगर. सदर प्रखंड के इसमाइलपुर में संचालित रामवृत सिंह इंटर महाविद्यालय का स्थापना दिवस एवं महाविद्यालय संस्थापक की जयंती समारोह का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement