किसान अपनी सोच बदलें, तभी दूर होगी बदहाली: डाॅ अरुण कुमार जैविक खेती के दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सांसद डाॅ अरुण कुमार ने कीकार्यक्रम हयुमैन रिसर्च डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत धराऊत में कराया गया .फोटो-1,2जहानाबाद, सदर. किसानों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी बदहाली दूर होगी. अगर किसान अपनी सोच नहीं बदले तो लोगों के सामने भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो जायेगा. उपरोक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव में एसएसबी के 27 वें बटालियन द्वारा जैविक खेती के दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि आज लोग डॉयनिंग रूम बनाने में व्यस्त हैं. पर हमारे पूर्वज पहले खेती के उपकरण को सुरक्षित रखने के लिए रूम बनाते थे. हमारे पूर्वज खेत से फसल को खलिहान में लाते है और उसके बाद अनाज सुरक्षित घर में रखते थे. लेकिन आज खेत से फसल खलिहान में जरूर आ रहा है. लेकिन खलिहान से अनाज घर न आकर बाजार में जा रहा है और बाजार पर पूंजीपतियों का कब्जा है. जिसके कारण किसानों को फसल का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने किसानों से जैविक खेती करने पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जैविक तरीके से खेती करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में काम कर रहे हैं .जल्द ही वे किसानो के फसलों की बीमा कराने का काम करेंगे. कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि शरीर को निरोग रखने के लिए किसान जैविक खेती करें. एसएसबी के कमांडेंट रिषीकेश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम हयुमैन रिसर्च डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित गांव धराऊत में कराया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा काम सिर्फ सुरक्षा देना ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक बनाना भी है. कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के समन्वयक डाॅ शोभा रानी ने उपस्थित किसानों को किस तरह से जैविक खेती करना है, विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इससे पहले दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सांसद डाॅ अरुण कुमार ने की. जबकि कार्यक्रम को सहायक कमांडेंट शोभा कश्यप, कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के समन्वयक डाॅ शोभा रानी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
किसान अपनी सोच बदलें, तभी दूर होगी बदहाली: डॉ अरुण कुमार
किसान अपनी सोच बदलें, तभी दूर होगी बदहाली: डाॅ अरुण कुमार जैविक खेती के दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सांसद डाॅ अरुण कुमार ने कीकार्यक्रम हयुमैन रिसर्च डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत धराऊत में कराया गया .फोटो-1,2जहानाबाद, सदर. किसानों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी बदहाली दूर होगी. अगर किसान अपनी सोच नहीं बदले तो लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement