स्थापना काल से ही सामुदायिक भवन में चल रहा है कार्यालयवंशी अरवल. सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड की स्थापना के 22 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक एक भी कमरा प्रखंड का नहीं बन सका. जिसके कारण स्थापना काल से ही प्रखंड मुख्यालय का कार्यालय सामुदायिक भवन में चल रहा है. जहां न अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है और न ही ग्रामीणों को किसी प्रकार की सुविधा दी गयी है . यही कारण है कि इस प्रखंड का दर्जा मिलने के बाद भी क्षेत्र के लोग अपने कार्यो का निष्पादन के लिए करपी जाने को विवश हैं. प्रखंड की स्थापना 14.10.1994 को बड़ी धूमधाम से की गयी थी. उस समय लोगों को आशा जगी थी कि अब अपने काम के निबटारे के लिए करपी नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन जर्जर सामुदायिक भवन में ही कार्यालय चल रहा है. प्रखंड मुख्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण वंशी प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारी करपी में ही जमे रहते हैं. कार्यो का निष्पादन भी यहीं से किया जाता है. प्रखंड का अपना भवन नहीं होने के कारण लोगों को काफी दूर पैदल चलकर आज भी कार्यों के निष्पादन के लिए करपी आने को मजबूर हैं. बरसात के दिनों में वंशी प्रखंड का कार्यभार पूर्ण रूप से करपी प्रखंड मुख्यालय में टैग कर की जाती है . प्रखंड की स्थापना के बाद आज तक 21 वर्ष बीतने के बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी का अपना न कार्यालय का ठीकाना रहा न आवास का प्रखंड के पहला बीडीओ 14.10.94 को रामविलास यादव बने जो करपी मुख्यालय मंे रहकर प्रखंड की सेवा 17.01.96 तक किये. 18.01.96 को भगवान दास योगदान किये जो 91.12.99 तक रहे. 01.01.2000 में ओम प्रकाश तेज तर्रार बीडीओ प्रखंड की कमान संभाले जो काफी दिनों तक सेवा किये. वहीं 3.01.2005 को चन्दन कुमार मंडल , वहीं 21.02.2006 को रणजीत प्रसाद सिंह , 8.08.2006 को फैयाज अख्तर बीडीओ बने 11.07.2007 को विकास कुमार,10.11.2007 को संजय कुमार,26.10.2009 को अखिलेश कुमार सिंह , 17.11.009 को संदीप कुमार 4.04.2010 को रिजवान,15.02.2014 ब्रजेश कुमार मौर्य, 01.05.2014 एजाज आलम ,24.09.2014 को अशोक कुमार मात्र दो माह के लिए प्रखंड की सेवा किया . वहीं 12.09.2014 से सौरभ कुमार कार्यरत है.इन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 8 डीसमील जमीन दान की गयी है. नयी सरकार बनी है. आशा है कि इस नयी सरकार में प्रखंड की अपना मॉडल भवन का निर्णय होगी.
BREAKING NEWS
स्थापना काल से ही सामुदायिक भवन में चल रहा है कार्यालय
स्थापना काल से ही सामुदायिक भवन में चल रहा है कार्यालयवंशी अरवल. सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड की स्थापना के 22 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक एक भी कमरा प्रखंड का नहीं बन सका. जिसके कारण स्थापना काल से ही प्रखंड मुख्यालय का कार्यालय सामुदायिक भवन में चल रहा है. जहां न अधिकारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement