21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दान से होते हैं बड़े-बड़े काम : कृष्णनंदन

दान से होते हैं बड़े-बड़े काम : कृष्णनंदनसम्मान समारोह का आयोजनफोटो-7,8जहानाबाद (नगर). स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय सह वाचनालय को अपनी निजी पुस्तकें दान देनेवाले प्रोफेसर बीपीएन सिन्हा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. संग्रहालय के सचिव रामवरण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा […]

दान से होते हैं बड़े-बड़े काम : कृष्णनंदनसम्मान समारोह का आयोजनफोटो-7,8जहानाबाद (नगर). स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय सह वाचनालय को अपनी निजी पुस्तकें दान देनेवाले प्रोफेसर बीपीएन सिन्हा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. संग्रहालय के सचिव रामवरण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि हमारे जिले में प्रो सिन्हा जैसे विद्वान हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के बड़े-बड़े काम दान से होते हैं. प्रो सिन्हा ने सार्वजनिक पुस्तकालय को अपनी निजी पुस्तकें दान में देकर हम सब पर उपकार किया है. हम उनके इस कीर्तिमान का सम्मान करते हैं. उन्होंने संग्रहालय एवं पुस्तकालय के विकास में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एडिशनल सेक्रेटरी ओपी राय ने कहा कि संग्रहालय से मेरा गहरा लगाव रहा है. पुस्तकालय को निरंतर बढ़ते देख कर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रो सिन्हा ने दान में पुस्तकों को देकर जिस उदारता का परिचय दिया है वह हमारे लिए अनुकरणीय है. उनके नक्सेकदम पर चल कर ही अपने उन महान मूल्यों की रक्षा कर सकते हैं जिन मूल्यों को हमारे पूर्वजों ने त्याग, बलिदान से स्थापित किया है. प्रो सिन्हा का यह दान हमारे लिए संदेश है कि हम यथाशक्ति बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय दान दें और समाज को साकारात्म शक्ति प्रदान करें. इस अवसर पर प्रो सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान मुझे हमेशा याद रहेगा. मैं जब तक जीवित हूं पढ़ता रहूंगा और पुस्तकालय को पुस्तकें भेंट करता रहूंगा. यह पुस्तकालय राज्य में एक स्थान ले यही मेरी कामना है. इस अवसर पर पीपी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डाॅ अभिराम सिंह द्वारा शाल प्रदान कर प्रो सिन्हा को सम्मानित किया गया, जबकि विश्वनाथ प्रसाद ने स्मृति चिह्न के रूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया. संग्रहालय के संस्थापक सदस्य सीताशरण शर्मा द्वारा शाल प्रदान कर मंत्री जी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, डॉ सत्येंद्र कुमार, रामाधार सिंह, भोला शर्मा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर शर्मा द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें