29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच व फुटपाथ से हटाया गया अवैध कब्जा

जहानाबाद : पूर्व घोषित तिथि के मुताबिक शुक्रवार से शहर में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पहले दिन काको मोड़ से अस्पताल मोड़ तक एनएच 83 और काको मोड़ से टेलीफोन एक्सचेंज तक एनएच 110 के दोनों किनारे किये गये अतिक्रमण से सड़क को मुक्त कराया गया. फुटपाथ पर […]

जहानाबाद : पूर्व घोषित तिथि के मुताबिक शुक्रवार से शहर में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पहले दिन काको मोड़ से अस्पताल मोड़ तक एनएच 83 और काको मोड़ से टेलीफोन एक्सचेंज तक एनएच 110 के दोनों किनारे किये गये अतिक्रमण से सड़क को मुक्त कराया गया. फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रोड को वर्षों से संकीर्ण बनाये रखने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई .पूर्वाह्न 10 बजे से.
एसडीएम नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार और टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह भारी संख्या में सशस्त्र बलों और एसएसबी के जवानों के साथ शुक्रवार को पहले दिन अभियान चलाकर फुटपाथ व एनएच पर लगायी गयी सैकड़ों दुकानों को हटवाया. अवैध ढंग से बनायी गयी सीढ़ियां, होटल के चुल्हे, शेड, गुमटियां, जेसीबी मशीन से तोड़े और हटाए गये. अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे आठ दिनों तक चलेगा ताकि अतिक्रमणकारी सड़क पर दुकाने बसाने का प्रयास न कर सकें. अगली बार से जो अतिक्रमणकारी पकड़े जायेंगे उन पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अस्पताल मोड़ से शुरू हुआ अभियान: इस अभियान की शुरुआत अस्पताल मोड़ से की गयी. अधिकारियों और पुलिसकर्मीयों का दल सुबह 10 बजे जैसे ही अस्पताल मोड़ पर पहुंचे, अतिक्रमणकारियों की परेशानी बढ़ गयी.
उन्हें ऐसा लग रहा था मानो कार्रवाई होगी ही नहीं. यहां पर अवैध ढंग से होटल चालकों वारा फुटपाथ पर बनाये गये चुल्हे और सीढ़ियां मशीन से ध्वस्त कर दी गयी. अस्पताल मोड़ से पूरब मेन बाजार जाने वाली सड़क पर लगायी गयी गुमटियां हटायी गयी. सदर अस्पताल के समीप भी अवैध तरीके से लगाये गये शेड हटाये गये. अधिकारियों का कारवां बढ़ता गया और अरवल मोड़, इदगाह के समीप गिट्टी- बालू गिराकर, गैरेज खोलकर सरकारी जमीन पर किए गये अतिक्रमण को हटाया गया. इसके बाद उँटा – स्टेशन क्षेत्र की बारी आयी, जो सबसे ज्यादा अतिक्रमण से त्रस्त रहा है. प्रशासनिक अल्टीमेटम के आलोक में अवैध कब्जे को हटा लिया था. लेकिन कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा को नहीं हटाया था. उन पर प्रशासनिक गाज गिरी. इस व्यस्त इलाके में अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध कब्जे वाली जमीन पर बसायी गयी दुकानों पर जेसीबी का प्रहार हुआ.
हल्ला गाड़ी का दिया नाम :
अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम को लोग हल्ला गाड़ी के नाम से संबोधित कर रहे थे. उनमें कौतुहल था कि अधिकारियों की टीम कहां पहुंची है. अपनी ओर जैसे-जेसे नजदीक आने की अतिक्रमणकारियों को भनक लग रही थी तो उनमें बेचैनी बढ़ रही थी. जिन्होंने अवैध कब्जा हटा लिया था वे तो इत्मीनान थे लकिन जो दृढ़ता का परिचय देते हुए जमे थे उनमें जल्दी अतिक्रमण हटाने की बेचैनी थी.
चौड़ी दिखने लगी सड़क: अभियान की पहली कार्रवाई में ही शहर चौड़ी दिखने लगी. खासकर स्टेशन का इलाका. यहां पर एनएच 83 के साथ फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. अवैध शेड हटाये गये. सड़क चौड़ी रहने से जाम की समस्या भी नहीं उभरी. लोगों को आवागमन में सहुलियत हुई. फिलहाल प्रशासन की कारवाई से कुछ लोगों में भले ही नाराजगी है लेकिन व्यापक लोगों में इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है.
पीठ फेरते मुखर हो गए अतिक्रमणकारी : लगातार चलाये जाने की लोगों ने जरूरत महसूस की है. कारण यह है कि जब अधिकारी अभियान पूरी कर आगे बढ़ गये तो कुछ दुकानदार फिर से दुकानें बसाने लगे. यह स्थिति सिर्फ स्टेशन के समीप मटन, चिकेन और मछली बेचने वालों के बीच है. यहां पर वर्षो से 25 दुकानदार ऐसे हैं जिन्हें प्रशासन के अधिकारी की चेतावनी की तनिक भी परवाह नहीं है. शुक्रवार की शाम अभियान की समाप्ति के तुरंत बाद ऐसे दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बसा ली और कहते रहे तु डाल-डाल तो मैं पात-पात.
डेवलपमेंट कमेटी ने की सराहना :
शहरी क्षेत्र में शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान की जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने सराहना की है. कमेटी ने बयान जारी कर कहा है कि अतिक्रमण से पैदल चलने में भी कठिनाई होने लगी थी. प्रशासन से यह अनुरोध किया जाता है कि इस अभियान के साथ मुख्य शहर में गाड़ियों की गति सीमा अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित किया जाये. तथा ट्रैक्टर जैसे वाहनों को दिन के समय शहर में घुसने से रोका जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें