जहानाबाद : मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा स्थित जनता पुस्तकालय में शनिवार को एक मगही फिल्म का उद्घाटन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया जायेगा. इस मौके पर समारोह का आयोजन किया गया है. समाज में व्याप्त कुरीतियों पर आयोजित मगही फिल्म : बाप शराबी बेटा जुआरी: का उद्घाटन करेंगे सूबे के पीएचइडी व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा. मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास और विधान पार्षद मनोरमा देवी समारोह में शामिल होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जिला राजद के महासचिव मनोज यादव. जनता पुस्तकालय टेहटा के अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मगही फिल्म में शराब और जुए की लत से बरबाद हो रहे घरों को दर्शाते हुए संदेश दिया गया है कि ये दोनो बुरी आदत समाज के लिए अभिशाप है.