किसान भवन में कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
जैविक खाद के उपयोग की दी जानकारी
किसान भवन में कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद सदर : आत्मा जहानाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र किसान भवन जहानाबाद में बुधवार को कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आत्मा के परियोजना निदेशक जयराम पाल ने की. उन्होंने वार्ता के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते […]
जहानाबाद सदर : आत्मा जहानाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र किसान भवन जहानाबाद में बुधवार को कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आत्मा के परियोजना निदेशक जयराम पाल ने की.
उन्होंने वार्ता के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि कृषक और कृषि कार्य में आने वाली समस्याओं,उसके निराकरण एवं कृषक हितकारी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने आदि विषयों पर आयोजित की गयी है.
उन्होंने कषकों को अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों से बात करने की सलाह दी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ मृत्युंजय कुमार ने पशु रोग,दुग्ध उत्पादन आदि पर चर्चा की. कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के वैज्ञानिक अजीत कुमार पासवान ने नीम कोटेड यूरिया के प्रचार-प्रसार एवं इसके लाभ पर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह यूरिया सामान्य यूरिया से थोड़ा अलग है. इस यूरिया से प्राप्त होने वाले नाइट्रोजन का क्षय कम होता है और पौधे इसका उपयोग बेहतर ढंग से कर पाते हैं. उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट,जैविक खाद के उपयोग एवं लाभ की जानकारी दी. पौधा संरक्षण संभाग से आये विशेषज्ञ अनिल कुमार गौरव ने रबी फसल एवं सब्जियों में लगने वाले कीट-व्याधि, खरपतवार नियंत्रण ,रोग एवं उसके उपाय पर चर्चा की. इस मौके पर रामेंद्र नारायण ,पंकज कुमार,समेत 75 कृषकों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement