जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, पीटी मैनेजर चंदना झा समेत टीएलएफ के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के चौक चौराहाें एवं सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण पर चर्चा की.
इस पर फुटपाथी दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी से वेंडिंग जोन बनाने पर जोर दिया तथा कहा कि सरकार स्थायी समाधान नहीं कर रही है. विगत दो वर्षों से नाजवी संस्था द्वारा जहानाबाद शहर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे चल रहा है.
जिसे आसपास की जमीन उपलब्ध कराते हुए वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. जिसके तहत स्टेशन एरिया,मलहचक मोड़, अरवल मोड़ राजाबाजार , अस्पताल मोड़ तथा कोर्ट एरिया का चयन किया जा चुका है. इसके साथ ही बैठक में फुटपाथ दुकानदारों ने रोजगार पहचान पत्र देने , टीएलएफ सदस्यों को परिचय पत्र जारी करने,स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करने, शौचालय,पेयजल व लाइट का प्रबंध कराने की मांग की गयी.
बैठक में अरविंद चौपडा,राजेश कुमार ऊर्फ बब्लू ,राजेश पासवान,मो जब्बार ,संतोष केसरी, दवशंकर कुमार ,अंकज केसरी, विश्वनाथ गुप्ता,अविनाश कुमार, उषा देवी, किरण देवी, सुलेखा देवी उपस्थित थे.