जहानाबाद नगर : कार्यों के निष्पादन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधान सहायकों की बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक में वरीय उपसमाहर्ता रवि भूषण ने प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि सीडब्ल्यू जेसी मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाये. कोर्ट केस से संबंधित मामलों के निष्पादन में शिथिलता नहीं बरती जाये .
उन्होंने मुख्यमंत्री , लोक आयुक्त आदि से संबंधित जन शिकायतों के निष्पादन में तेजी लायी जाये ताकि शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिल सके. प्रधान सहायकों को यह निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए फाइलों का निष्पादन तेजी से किया जाये. बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने बताया कि मामलों के निष्पादन की गति तेज करने के लिए यह आवश्यक है कि फाइलों को सूचीबद्ध कर उसे व्यवस्थित ढंग से रखा जाये.
फाइलों की महता को देखते हुए उसका निष्पादन किया जाये . प्रधान सहायक अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों पर भी नजर रखें तथा उनसे भी समय पर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करायें . बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायक उपस्थित थे .