घोसी(जहानाबाद) : प्रखंड में इन दिनों बगैर रजिस्ट्रेशन के कई निजी विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी प्रखंड में क्रमश: निजी विद्यालय सरकारी नियमों को ताक पर रख बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं इसके बावजूद विभाग के अधिकारी मौन हैं. एक तरफ लाखों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है तो दूसरी तरफ विद्यालयों के संचालक अभिभावकों की जेब खाली करने में लगे हैं.
वहीं अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के नाम पर ठगे जा रहे हैं. इस बावत कई अभिभावकों ने बताया कि निजी विद्यालयों में अभिभावकों का शोषण किया जाता है. महंगाई के दौर में बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाना काफी कठिन होता जा रहा है. जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि निजी विद्यालयों की सूची जिले में भेज दी गयी है और शेष निजी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन के लिए भी कहा गया है. अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया तो कार्रवाई अवश्य होगी.