नववर्ष. फुलों व गुलदस्तों की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़ रिश्तों में लाएं गरमजोशी , कहें हैप्पी न्यू इयर सेलिब्रेशन के बीच 2015 को दी विदाई इंट्रो. बदलती परांपरा व आधुनिक परिवेश में सबसे बड़ी चुनौती युवा पीढ़ी को संस्कारित करना है . भौतिक सुख और आधुनिकता की रेस में हर कोई खास कर युवा पीढ़ी बिना कुछ सोचे-समझे सभी सुख प्राप्त करने को आतुर रहती है . अपनी पुरानी परंपरा ,बड़े बुजुर्गों के अनुभवों से हम-आप अपने को उर्जावान नहीं कर रहे हैं . आज हम नववर्ष 2016 में हैं 2015 की गलतियों व असफलताओं से सीख लेकर नये वर्ष में असीम उत्साह के साथ अपनी समृद्धि के पथ में पुरजोर उर्जा लगाने की जरूरत है . समरस विकसित व बौद्धिक समाज की परिकल्पना को सार्थक करने की जरूरत है . आइए ,नववर्ष में अपने जीवन-समाज में उमंग व उत्साह भरने का संकल्प लें . जहानाबाद(नगर). हैप्पी न्यू इयर 2016… नये साल के स्वागत में हर तरफ जोरदार जश्न की तैयारियां है . उमंग से लबरेज युवाओं की टोली हैड शेक करते हुए पूरी तरह से मुड में नजर आयी . इस बीच खुशगवार मौसम ने भी उन्हें मौज-मस्ती की खुली छुट दे दी है .ठंडा-गरम के मिले-जुले एहसास से सराबोर हो नौजवान फर्स्ट जनवरी की अहले सुबह ही पिकनीक पर रवाना होने को उतावले दिखे . वाहनों की बुकिंग के साथ ही जरूरी समान भी एकत्र किये जा रहे थे . भूली-बिसरी यादों के साथ पुराने साल का अलविदा कहने और नयी उम्मीदें लेकर आने वाले नववर्ष के लिए मैसेज -मेल का दौर भी गुरुवार की रात से ही चलना शुरू हो गया . रंग बिरंगें ग्रीटिंग्सऔर रेड रोज भी खासे डिमांड में रहे . न्यू इयर के मौके पर देर रात शुरू होने वाली पार्टियों के लिए होटल-रेस्तराओं में विशेष इंतजाम किये गये . इधर नये साल के आगमन को खुशगवार और यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाने की जोरदार तैयारी है . हालाकि नववर्ष के प्रथम दिन शुक्रवार है . नॉनवेज का डिमांड काफी बढ़ा हुआ है . वहीं कुछ परिवारों में नये साल की शुरुआत मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ होगी . शहर के गोरक्षणी देवी मंदिर , साइ्रं मंदिर , एरोड्राॅम चर्च समेत कई स्थलों पर भारी संख्या में लोग जुटेगें . ..ताकि जारी रहे जश्न-नये साल को लेकर हर जगह पार्टियों का दौर चलेगा .सो , जश्न में खलल न पड़े इसके लिए जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है . नशे के बगैर साल के पहले दिन को रंगीन बनाने के लिए डिशब्रेक डांस का सहारा लिया जा सकता है . लड़कियां ग्रुप इंवेंट में शामिल हों . तंग गलियों और सुनसान जगहों पर जाने से बचें . शाम ढलने से पूर्व ही घर लौट आयें . अंजान लोगों के समूह में शामिल न हों .
रश्तिों में लाएं गरमजोशी , कहें हैप्पी न्यू इयर
नववर्ष. फुलों व गुलदस्तों की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़ रिश्तों में लाएं गरमजोशी , कहें हैप्पी न्यू इयर सेलिब्रेशन के बीच 2015 को दी विदाई इंट्रो. बदलती परांपरा व आधुनिक परिवेश में सबसे बड़ी चुनौती युवा पीढ़ी को संस्कारित करना है . भौतिक सुख और आधुनिकता की रेस में हर कोई खास कर युवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement