14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से देशप्रेम व संगठन शक्ति का होता है नर्मिाण : प्रो अरुण

खेल से देशप्रेम व संगठन शक्ति का होता है निर्माण : प्रो अरुण वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन फोटो -17 जहानाबाद (नगर). मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया . खेलकूद का आयोजन स्कूल के चैयरमैन प्रो अरुण कु मार सिंहा ने किया . खेलकूद में दक्षिणी के अलावा जहानाबाद […]

खेल से देशप्रेम व संगठन शक्ति का होता है निर्माण : प्रो अरुण वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन फोटो -17 जहानाबाद (नगर). मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया . खेलकूद का आयोजन स्कूल के चैयरमैन प्रो अरुण कु मार सिंहा ने किया . खेलकूद में दक्षिणी के अलावा जहानाबाद ,हुलासगंज , मखदुमपुर आदि विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया . इस अवसर पर प्रो सिंहा ने कहा कि खेल मैदान से देशप्रेम की भावना एवं संगठन शक्ति का निर्माण होता है . खेल के मैदान में अनुशासन , धैर्य , साहस , सहयोग , शिष्टाचार , संगठन क्षमता तथा आपसी प्रेम देखने को मिलता है . खेल से सम्मान व प्रतिष्ठा मिलती है . उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए जितना आवश्यक पढ़ाई है उतना ही खेल भी जरूरी है . इससे शारीरिक शक्ति के साथ ही मानसिक शक्ति का भी विकास होता है . प्रो सिंहा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में काफी प्रतिभा एवं लगन है इसे निखारने की आवश्यकता है . इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसबीआइ हाटी के शाखा प्रबंधक कुमार गौरव ने कहा कि खेल से अनेक लाभ हैं . इससे छात्र -छात्राओं में अनुशासन का ज्ञान बढ़ता है वहीं स्कूल के प्राचार्य मृत्यूंजय कुमार ने कहा कि खेल शिक्षा विषय शिक्षा से ज्यादा व्यावहारिक है . छात्रों को अध्ययन के साथ -साथ खेलना भी जरूरी है . खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दस टीमों ने भाग लिया . प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जायेगा . खेल का शुभारंभ राष्ट्रीय गाण एवं झंडोतोलन के साथ किया गया . इस अवसर पर रणधीर कुमार , शंभू शर्मा , मो सलीक , राजीव रंजन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें