17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे बढ़ने के लिए करे संघर्ष

संकल्प दिवस के रूप में मना विश्व विकलांग दिवस संवाददाता, जहानाबाद भारतीय विकलांग संघ के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विकलांग संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने की. जबकि संचालन संघ के संरक्षक मिथिलेश यादव द्वारा किया गया. संकल्प दिवस का उद्घाटन आरक्षी […]

संकल्प दिवस के रूप में मना विश्व विकलांग दिवस

संवाददाता, जहानाबाद

भारतीय विकलांग संघ के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विकलांग संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने की. जबकि संचालन संघ के संरक्षक मिथिलेश यादव द्वारा किया गया. संकल्प दिवस का उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक सायली धूरत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोग विकलांगता को कमजोरी नहीं समङो बल्कि कमजोरी से संघर्ष करना सीखें. जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि आप किसी से कमजोर नहीं हैं . इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकलांगों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा की बीपीएल सूची में अगर विकलांग का स्कोर कम है, तब भी प्राथमिकता के आधार पर उसका पक्का मकान बनवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा में नि:शक्तों को मेट व वन पोषक के रुप में काम दिया जायेगा. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष रघुवर प्रसाद दिवाकर, मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, शशि वर्मा, शिवनारायण कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विकलांग संघ द्वारा संघ कार्यालय हेतु जमीन उपलब्ध करा भवन निर्माण कराने, विकलांगों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने, विकलांगों को तीन हजार रुपया मासिक पेंशन देने, 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका , आशा, विद्यालय रसोई में प्राथमिकता देने, सदर अस्पताल में विकलांगों के लिए अलग काउंटर खोलने आदि की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें