27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं कंसरा गांव में

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं कंसरा गांव मेंवंशी (अरवल).कसंरा गांव में लोग बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई समेत विभिन्न बुनियादी समस्याओं के मकड़जाल में फंसे हैं. ग्रामीण बिजली के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर काटते थक गये . लेकिन गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची . जबकि गांव से मात्र आधा मीटर की दूरी पर पावर […]

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं कंसरा गांव मेंवंशी (अरवल).कसंरा गांव में लोग बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई समेत विभिन्न बुनियादी समस्याओं के मकड़जाल में फंसे हैं. ग्रामीण बिजली के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर काटते थक गये . लेकिन गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची . जबकि गांव से मात्र आधा मीटर की दूरी पर पावर ग्रीड शांतिपुरम अतौलह में है. ग्रामीणों ने बताया कि 1980 के दशक में गांव बिजली की रोशनी से जगमगाता था. उस समय बिजली से ही खेत की सिंचाई की जाती थी. आज बिजली नहीं होने के कारण सिंचाई की मुख्य समस्या किसानों में है. वहीं गांव में बिजली नहीं रहने पर शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. बिजली के अभाव में रात के समय स्कूली छात्र अपनी पढ़ाई एवं होमवर्क दीये के रोशनी में करते हैं. ग्रामीण भाजपा नेता लवकुश शर्मा ने बताया की बिजली, स्वास्थ्य एवं सिंचाई के लिए राज्य सरकार बराबर घोषणा कर रही है. लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर लूट की जा रही है. इन्होंने बताया कि गांव में आने -जाने के लिए बड़ी मुद्दत के बाद सड़क बनी, वह भी धराशायी हो गया. प्राथमिक विद्यालय खोला गया वह भी लाखों रुपये की लागत से बना भवन अर्द्ध निर्मित है. स्कूल परिसर में चहारदीवारी के अभाव में पशुओं की जमावड़ा लगा रहता है. गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से लोग ग्रामीण चिकित्सक पर निर्भर रहते हैं. गांव से 12 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी है जहां आने जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है. सिंचाई के नाम पर लोग इंद्र भगवान पर आस लगाये रहते हैं. या फिर मोटी रकम खर्च कर डीजल पंप सेट से खेत को पटवन करते हैं. कसंरा गांव के लोगों को कोचहसा रजवाहा नहर की उड़ाही होने पर आशा जगी थी कि अब इस गांव के किसान पुन: खुशहाल होंगे. लेकिन वर्षो बीतने के बाद भी इस नहर में पानी नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें