\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटैक्स जमा नहीं करने वाले मोबाइल टावर होंगे जब्त नप का लाखों रूपया टैक्स है बकायाखता किसी की , सजा मिलेगा किसी और को उपभोक्ता को उठानी पड़ेगा परेशानीफोटो 1 \\\\टं३३ी१त्र/रजहानाबाद (नगर ). नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल कम्पनियों के टावर लगे हैं. लेकिन मोबाईल कम्पनियों द्वारा अपने टावर को अधिष्ठापित कराने के लिए नगर परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क एवं नवीनिकरण शुल्क विगत कई वर्षो से जमा नहीं किया है. ऐसे में इन मोबाईल टावरो को जब्त करने की कार्रवाई किया जा सकता है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में लगे दो दर्जन से अधिक मोबाईल टावरों पर नप का लाखों रूपया, टैक्स बनाया है. इन टावर संचालकों को बार -बार नोटिस भेजा गया है. ताकि वे टैक्स का भुगतानकर सकें. लेकिन अबतक इनके द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया गया है. नप द्वारा अंतिम रूप से नोटिस देने के साथ ही टावरों को जब्त करने की कार्रवाई किया जायेगा. उपभोक्ताआंें को उठानी पड़ेगी परेशानी -खता किसी की, सजा किसी और को . यह कहावत उपभोक्ताआंें के साथ शीघ्र ही चरितार्थ होने वाला है. मोबाईल कम्पनियों द्वारा समय पर नवीकरण शूल्क जमा नहंी किये जाने के कारण नगर परिषद मोबाईल टावरो को जब्त करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में मोबाईल उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नगर परिषद क्षेत्र में करीब तीन दर्जन से अधिक मोबाईल टावर स्थित है. इसमें अधिकांश टावरो के पास नप का टैक्स बकाया है. नगर परिषद टैक्स जमा नहीं करने वाले टावरों को जब्त करने की तैयारी कर रही है. एैसा हुआ तो उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होगी. किसके पास कितना टैक्स है बकाया -जमीन मालिक का नाम बकाया राशि सियाराम शर्मा , निजामुद्दीनपुर 23,600/- पंकज कुमार , श्याम नगर 58,000/- शियाराम यादव, टेनी विगहा 23,600/-शांति शर्मा, पटना-गया रोड 64,000/-जय राम सिंह, राजाबाजार 10,000/-शारदा देवी, मेन रोड 35,400/-कल्यामति देवी ,उंटा रोड़ 23600लालती देवी , आर्यपथ 47200अकली देवी , देवरिया 47200बैदेही देवी , होरिलगंज 23600निर्मला देवी , सतसंग नगर 35400उषा देवी , रेलवे स्टेशन 10000सोफीन्द यादव , उंटा मदारपुर 35400महेश कुमार , उंटा जहानाबाद 47200सरस्वती देवी , पटना गया रोड़ 47200योगेंद्र सिंह , पटना गया रोड़ 35400नागेश्वरी देवी , प्राचीन देवी मंदिर 35400विंदेश्वर पासवान, पूर्वी उंटा 23600भोला प्रसाद , अरवल मोड़ 35400जयप्रकाश नारायण, मलहचक 35400रीता देवी , मलहचक 47200रामबालक यादव 35400शैल देवी , स्वामी सहजानंद नगर 47200बालाजी रेस्ट हाउस 47200बाबुलाल यादव 35400वासुदेव यादव 35400
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटैक्स जमा नहीं करने वाले मोबाइल टावर होंगे जब्त नप का लाखों रूपया टैक्स है बकायाखता किसी की , सजा मिलेगा किसी और को उपभोक्ता को उठानी पड़ेगा परेशानीफोटो 1
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटैक्स जमा नहीं करने वाले मोबाइल टावर होंगे जब्त नप का लाखों रूपया टैक्स है बकायाखता किसी की , सजा मिलेगा किसी और को उपभोक्ता को उठानी पड़ेगा परेशानीफोटो 1 \\\\टं३३ी१त्र/रजहानाबाद (नगर ). नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल कम्पनियों के टावर लगे हैं. लेकिन मोबाईल कम्पनियों द्वारा अपने टावर को अधिष्ठापित कराने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement